मोदी सरकार का शिकंजा- लंदन-दुबई के फ्लैट समेत भगोड़े नीरव मोदी की 329 करोड़ की संपत्ति जब्त

New Delhi : अदालती आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नीरव मोदी की 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गयी संपति में नीरव मोदी के मुंबई में चार फ्लैट, अलीबाग में फार्म हाउस, लंदन और दुबई में फ्लैट और जैसलमेर में विंडमिल शामिल हैं। यह संपत्तियां भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत जब्‍त की गई हैं। जून में मुबंई अदालत ने 1396 करोड़ रुपये की संपति को जब्त करने का आदेश दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और संपत्तियों को जब्त करने के लिये विशेष अदालत के समक्ष 10 जुलाई 2018 को आवेदन दायर किया था। 48 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव की शेष संपत्तियों को जब्त करने की आगे की प्रक्रिया अभी चल रही है। नीरव मोदी को पिछले साल 5 दिसंबर को इसी अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था।
3700 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को पिछले साल 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसकी जमानत अर्जी 5 बार खारिज हो चुकी। भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। लंदन की एक अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव मोदी को 9 जुलाई तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
मार्च 2020 में ईडी ने नीरव मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया था। इनमें महंगी पेंटिंग्स, घड़ी, पर्स, महंगी कारें, हैंडबैग जैसी चीजें शामिल थीं। ईडी के मुताबिक, इस नीलामी के दौरान करीब 51 करोड़ मिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *