राज्यों को अपने यहां रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की स्क्रीनिंग का आदेश दिया Modi सरकार ने

New Delhi : कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से अपने यहां रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की स्क्रीनिंग करने के लिए कहा है। इस संबंध में एक चिठ्ठी लिखी गई है। इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या भी तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। ऐसे में इनकी जांच जरूरी है। गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा की सरकारों से इनकी लोकेशन भी साझा की है।
मुख्य सचिवों और डीजीपी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि ऐसी खबरें मिली हैं कि कई रोहिंग्या मुस्लिम तब्लीगी जमात के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए थे। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। मंत्रालय ने बताया कि हैदराबाद के कैंपों में रहने वाले रोहिंग्या हरियाणा के मेवात में तब्लीगियों के एक आयोजन में शामिल हुए थे और वहां से निजामुद्दीन के आयोजन में पहुंचे थे। इसी तरह, दिल्ली के श्रम विहार और शाहीन बाग में रहने वाले रोहिंग्या जो तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए थे, वे अपने कैंपों में वापस नहीं लौटे हैं।

निजामुद्दीन मरकज से बाहर आते जमाती और इनसेट में इनका नेता मौलाना साद

पंजाब के डेराबस्सी और जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में भी ऐसे रोहिंग्याओं के होने की सूचना मिली है, जो तब्लीगी जमात के लिए काम करके लौटे हैं। मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न रिपोर्टों को देखते हुए यह जरूरी है कि रोहिंग्या मुस्लिमों और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाए। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली, जम्मू और हैदराबाद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 40,000 रोहिंग्या शरणार्थी हैं। पिछले महीने निजामुद्दीन से लौट कर जम्मू आए आठ रोहिंग्याओं को क्वारंटाइन किया गया था।
इधर कोरोना के पोजेटिव मामलों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है या फिर एक जगह स्थर है लेकिन कोरोना मरीजों को ठीक करने के मामले में रोज नये नये रिकार्ड बन रहे हैं। गुरुवार को रिकार्ड 259 मरीज ठीक हुये थे और शुक्रवार को हमने इस रिकार्ड को भी तोड़ दिया। देश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 304 कोरोना संक्रमितों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा 103 मरीज, इसके बाद इंदौर में 35 मरीज ठीक हुए। इनके अलावा महाराष्ट्र में 31, हरियाणा में 21, दिल्ली में 20 और राजस्थान में 19 लोग स्वस्थ हुए।

दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज से 2360 लोगों को बाहर निकाला गसा है

राजस्थान में कोरोना का एपिसेंटर रहे भीलवाड़ा में सभी मरीज ठीक हो गए हैं। भीलवाड़ा में 28 केस आए थे। ये आंकड़े covid19india.org के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 13 हजार 835 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 616 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1 हजार 766 ठीक हो चुके हैं। इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 50 नए मामले आए। इसके साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 892 हो गई। संक्रमितों के मामले में 196 मरीजों के साथ भोपाल दूसरे नंबर पर है। आईआईएम इंदौर के साथ शोध कर रहे अमेरिका के कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्य सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो मई के अंत तक प्रदेश में 50 हजार संक्रमित होंगे।
महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 3320 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 118 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 1 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कुल 56 हजार 673 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 52 हजार 762 टेस्ट निगेटिव आए।
उत्तरप्रदेश में संक्रमित की संख्या 849 है। राज्य के 49 जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन पहले 2 हजार 962 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे जबकि 74 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी भी 993 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं, 10 हजार 714 लोग क्वारैंटाइन में भेजे गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 196 संक्रमित आगरा में हैं।


बिहार में संक्रमितों की संख्या 85 है। राज्य में सीवान जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 1707 हो गई है। दिल्ली में इस बीच, केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना संकट के बीच किसी भी स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेंगे। सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। आनलाइन एजुकेशन सभी छात्रों को दी जाएगी, भले ही उनके माता-पिता फीस न भर पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *