पुणे में पुलिस का फ्लैगमार्च। लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी जरूरी

मोदी सरकार ने 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना को किया काबू, 14 दिन में कोई केस नहीं

New Delhi : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर केस कुछ राज्यों में ही बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 14 दिनों में देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जिन्होंने कोरोना को काबू कर लिया है। इन जिलों में 14 दिनों से एक भी नया मरीज नहीं मिला है।गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन उपायों को लागू करने के लिए राज्य लगातार काम कर रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस, एनसीसी कैडेट और अन्य विभागों के अधिकारी भी लॉकडाउन उपायों को लागू करने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक कोविड-19 के 2,06,212 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस गति से हम आज परीक्षण कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से परीक्षण कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल प्रेस कांफ्रेंस में

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गोवा, केरल, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, पुडुचेरी, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और तेलंगाना के कुछ जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला है, जबकि इससे पहले इन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।
15 राज्यों के इन जिलों में कोरोना पर जीत। महाराष्ट्र के गोंदिया, छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव, दुर्ग बिलासपुर, कर्नाटक देवनगीरी, कोडुगू, तुंगुरु और उडूपी, गोवा साउथ गोवा और गोवा, केरल वायनाड और कोट्टयम, मणिपुर वेस्ट इम्फाल, जम्मू कश्मीर राजौरी, मिजोरम आइजोल वेस्ट,  पुडुचेरी माहे, पंजाब एसबीएस नगर, बिहार नालंदा, पटना, मुंगेर, राजस्थान प्रतापगढ़, हरियाणा पानीपत, रोहतक, सिरसा, उत्तराखंड पौढ़ी गढ़वाल, तेलंगाना मदरागुड़ी, कोरागूडम।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में अब तक 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 7987 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 857 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *