TIME के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में मोदी-आयुष्मान, लिखा- मोदी ने भारत को अंधेरे में पहुंचा दिया

New Delhi : अमेरिका की बहुचर्चित और लोकप्रिय मैगजीन TIME ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है। लेकिन मैगजीन ने नरेंद्र मोदी की पर्सनैलिटी को लेकर जहर उगलने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। नरेंद्र मोदी को तो मुसलमानों का दुश्मन ही करार दिया है। टाइम मैगजीन के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना की इंट्री बेहद चौंकानेवाली है। लेकिन बॉलीवुड के मूवी माफिया गैंग ने इसी बहाने कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत पर तंज कसने का रास्ता चुन लिया है। ट‍्विटर नकारात्मक भाव वाले और तंज कसनेवाले ट‍्वीट‍्स की भरमार है।

बहरहाल टाइम मैगजीन के संपादक कार्ल विक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखते हुये कहा है कि भारत में सवा अरब की आबादी में हिंदुओं के अलावा ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और दूसरे धर्मों के लोग भी शामिल हैं लेकिन मोदी के राजकाज ने अल्पसंख्यकों को संशय में डाल दिया है। मोदी इस तरह राजकाज कर रहे हैं जैसे उनके लिये हिंदुओ के अलावा कोई अन्य धर्म मायने ही नहीं रखता। हिंदू राष्ट्रवादी भाजपा ने न सिर्फ एलीटिज्म, बल्कि प्लूरलिज्म को भी खारिज कर दिया है। खासतौर से मुसलमानों को टार्गेट किया गया। और इस तरह दुनिया का सबसे वाइब्रेंट लोकतंत्र अंधेरे में चला गया है।
इससे पहले मई 2019 में टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी को कवर पेज पर रखते हुये लिखा था- भारत का डिवाइडर इन चीफ बता दिया था। इस आलेख को भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी कारोबारी सलमान तासीर के बेटे आतिश तासीर ने लिखा था। वैसे इस बार इस सूची में आयुष्मान खुराना अकेले भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें इस साल टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है। इसके अलावा नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुये प्रदर्शन में शामिल रहीं 82 साल की बिल्किस बानो को भी टाइम की लिस्ट में जगह दी गई है।

भारतीय मूल के पिचाई भी टाइम की लिस्ट में शामिल किये गये हैं। उनके बारे में कहा गया है कि भारत से आकर अमेरिका में काम करने और 1 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी का सीईओ बनने तक की उनकी कहानी खास है। यह दिखाती है कि हम अपनी सोसाइटी के लिये क्या इच्छा रखते हैं। उन्होंने अपनी कुदरती खूबियों का बखूबी इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *