New Delhi : अमेरिका की बहुचर्चित और लोकप्रिय मैगजीन TIME ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है। लेकिन मैगजीन ने नरेंद्र मोदी की पर्सनैलिटी को लेकर जहर उगलने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। नरेंद्र मोदी को तो मुसलमानों का दुश्मन ही करार दिया है। टाइम मैगजीन के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना की इंट्री बेहद चौंकानेवाली है। लेकिन बॉलीवुड के मूवी माफिया गैंग ने इसी बहाने कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत पर तंज कसने का रास्ता चुन लिया है। ट्विटर नकारात्मक भाव वाले और तंज कसनेवाले ट्वीट्स की भरमार है।
Narendra Modi is included in Time 100 most influential with Bilkis of Shaheen Bagh. But his PR machinery will not tweet about it. This is what TIME has to say about his regime. @TIME pic.twitter.com/OTSHCxbovv
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) September 23, 2020
Modi is in @TIME magazines 100 most influential people of 2020. But did you see anyone tweet this? Here is why
Link: https://t.co/oYLllELD6o pic.twitter.com/9qMfBg0p2k
— Sai (@ssaig) September 23, 2020
TIME's most influential people of 2020:
Oppressor Rebel pic.twitter.com/Y7EFeOkRax
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) September 23, 2020
बहरहाल टाइम मैगजीन के संपादक कार्ल विक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखते हुये कहा है कि भारत में सवा अरब की आबादी में हिंदुओं के अलावा ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और दूसरे धर्मों के लोग भी शामिल हैं लेकिन मोदी के राजकाज ने अल्पसंख्यकों को संशय में डाल दिया है। मोदी इस तरह राजकाज कर रहे हैं जैसे उनके लिये हिंदुओ के अलावा कोई अन्य धर्म मायने ही नहीं रखता। हिंदू राष्ट्रवादी भाजपा ने न सिर्फ एलीटिज्म, बल्कि प्लूरलिज्म को भी खारिज कर दिया है। खासतौर से मुसलमानों को टार्गेट किया गया। और इस तरह दुनिया का सबसे वाइब्रेंट लोकतंत्र अंधेरे में चला गया है।
इससे पहले मई 2019 में टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी को कवर पेज पर रखते हुये लिखा था- भारत का डिवाइडर इन चीफ बता दिया था। इस आलेख को भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी कारोबारी सलमान तासीर के बेटे आतिश तासीर ने लिखा था। वैसे इस बार इस सूची में आयुष्मान खुराना अकेले भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें इस साल टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है। इसके अलावा नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुये प्रदर्शन में शामिल रहीं 82 साल की बिल्किस बानो को भी टाइम की लिस्ट में जगह दी गई है।
PM Modi, Sundar Pichai and Ayushmann Khurrana in TIME’s list of influential people https://t.co/vgINexcDW0
— The News Minute (@thenewsminute) September 23, 2020
List of Indians who made it to Time's 100 most influential people
1. Narendra Modi
2. Bollywood actor Ayushmann Khurrana.
3. 82-year old Bilkis, 'dadi' face of Shaheen Bagh protest.
4. Professor Ravindra Gupta, work on HIV/AIDS treatment.
5. Alphabet and Google CEO Sundar Pichai. pic.twitter.com/9aPzRZEgdZ— Nandan Pratim Sharma Bordoloi 🇮🇳 (@NANDANPRATIM) September 23, 2020
“Dadi from Shaheen Bagh' Bilkis, Modi, Ayushmann Khurrana, Sundar Pichai and Professor Ravindra Gupta are among TIME’s 100 most influential people of 2020.”
Only one who did anything genuinely interesting in 2020 is SB Dadi. Rest making up the numbers imo https://t.co/lOKTUHm9Sf
— Aakar Patel (@Aakar__Patel) September 23, 2020
भारतीय मूल के पिचाई भी टाइम की लिस्ट में शामिल किये गये हैं। उनके बारे में कहा गया है कि भारत से आकर अमेरिका में काम करने और 1 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी का सीईओ बनने तक की उनकी कहानी खास है। यह दिखाती है कि हम अपनी सोसाइटी के लिये क्या इच्छा रखते हैं। उन्होंने अपनी कुदरती खूबियों का बखूबी इस्तेमाल किया।