NEW DELHI : भाजपा राज्यसभा में बुजुर्ग सांसदों ‘की संख्या कम करेगी। इनकी जगह ऐसे युवाओं को भेजा जाएगा, जिन्हें संसदीय राजनीति का अनुभव नहीं है। इनमें 40 से 50 वर्ष तक के नेता अधिक होंगे। भाजपा की तैयारी उच्च सदन को युवा नेताओं का ट्रेनिंग सेंटर बनाना है। पार्टी चाहती है कि नेता लोकसभा से पहले राज्यसभा से नियमों, अब जिम्मेदारियों को समझें और गंभीर बनें। राज्यसभा में अभी भाजपा के 93 सांसद हैं। इनमें 6। से अधिक उम्र के 42 हैं। वहीं, 5 से 60 वर्ष के 37 और 40 से 50 वर्ष के 9 हैं। राज्यसभा में इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच भाजपा कोटे के 29 सांसद रिटायर हो रहे हैं।
पहली बार के वोर्ट्स, लाभार्थी वर्ण प्राथमिकता : गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा की अध्यक्षता में दिल्ली में 300 वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इसमें चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इमसें कहा गया कि पार्टी सभी 543 लोकसभा सीटों पर प्रचार करेगी। पहली बार बोट देने वालों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद ओबीसी, एससी-एसटी मतदाता और महिला वोटर प्राथमिकता में होंगे।
लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं