New Delhi : अमेजन प्राइम ने मिर्जापुर-2 का ट्रेलर आज लांच कर दिया। ट्रेलर आते ही लोग इस पर टूट पड़े। पहले घंटे में ही वीडियो एक मिलियन व्यू की ओर बढ़ गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद एक चीज तो साफ हो गई है कि यह वेबसीरीज पार्ट टू में भी कालीन भैया के भौकाल के इर्दगिर्द ही घूमती नजर आयेगी। कालीन भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी फूल फॉर्म में हैं तो मुन्ना भइया और गुड्उू का किरदार पार्ट टू में और भी ज्यादा पावरफुल होते दिख रहे हैं। अधिकांश कैरेक्टर पहले सीजन के ही हैं और कहानी पुराने कैरेक्टर्स के जरिये ही आगे बढ़ते दिख रही है।
Today is 6/10 but we're going to make sure your October is 10/10! #Mirzapur2 @YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @RasikaDugal @HarshitaGaur12 @mrvijayvarma @FarOutAkhtar @ritesh_sid pic.twitter.com/ziaS8fiTYT
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 6, 2020
Are you ready for #Mirzapur2? Watch the new trailer here. https://t.co/iVtvPMn5Rt
— The Quint (@TheQuint) October 6, 2020
Me breaks a glass: Dad scolds me for being irresponsible
Dad breaks a glass: Dad scolds me for putting it there#Mirzapur2 pic.twitter.com/vsgOJCJeok
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) October 6, 2020
हालांकि कालीन भैया के भौकाल और गुडडू पंडित के बीच एक बिहारी की भी इंट्री दद्दा के कैरेक्टर के रूप में हो रही है। करीब ढाई मिनट का ट्रेलर बेहद ड्रैमेटिक और इंपैक्टफुल लग रहा है। पुरानी कहानी के अधिकांश चेहरों के अलावा कुछ नये चेहरे भी दिख रहे हैं, लेकिन उनका प्रभाव वेबसीरीज के पार्ट टू को देखने के बाद ही पता चलेगा। अभी तो ट्रेलर में कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित ही छाये हुये हैं। बता दें कि मिर्जापुर 2 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है। पुनीत कृष्णा ने इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
मिर्जापुर 2 का प्रीमियर 23 अक्टूबर 2020 को अमेजन प्राइम पर होने वाला है। सीरीज की शूटिंग तो बहुत पहले ही हो गई थी मगर लॉकडाउन के चलते इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम बीच में ही रुक गया था। मिर्जापुर के चाहनेवाले बेकरारी से इसका इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर का पहला भाग तो लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आया था। इसने अमेजन प्राइम को इंडिया में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मिर्जापुर 2 क्या कमाल करता है।