New Delhi : बॉलीवुड एक्टर गरीबों के मसीहा सोनू सूद सुर्खियों में बने हुए हैं। वह पिछले कई दिनों से मुंबई में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनके इस काम की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब लोग देश के हर कोने से उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया – 70 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में हैं, जिन्हें घर पहुंचाना है। अब बस ही नहीं ट्रेनों से भी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
Sharing an appeal from our Punjabi boy @SonuSood for all the people of Punjab. Thank you Sonu for taking time out to join hands for creating awareness about #MissionFateh. pic.twitter.com/VYNDjvvFu9
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 4, 2020
सोनू सूद ने कहा- जिस दिन हमारी बसें लोगों को लेकर कर्नाटक गई थीं, उस दिन से मेरा फोन बजना बंद नहीं हो रहा है। मैं कई फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दे पा रहा था तभी मैंने टोल फ्री नंबर जारी किया। ढेर सारी कॉल्स आ रही हैं। 70 हजार लोग वेटिंग लिस्ट पर हैं और कई सारे हमें कॉन्टैक्ट कर रहे हैं।
अभी India में कोई नहीं “चल” 🚶🏻♀️ रहा। हर एक के लिए घर पहुँचने की व्यवस्था है ❣️🙏 https://t.co/HiaLjuoT4M
— sonu sood (@SonuSood) June 3, 2020
अब सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भेजने के लिए तीन ट्रेन बुक की हैं। सोनू सूद ने बताया कि ट्रेन और फ्लाइट्स से समय की काफी बचत हो जाती है। उन्होंने कहा- बसों का सफर लंबा होता है। इसके साथ ही हर राज्य से अनुमति लेनी की जरूरत पड़ती है इसमें काफी समय लग जाता है। सभी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। इतने सालों में मैंने दोस्त ही तो कमाए हैं, वही मेरा साथ दे रहे हैं।
Thank u so much. Will meet u soon once every thing settles 🙏 https://t.co/cqBGHoXh0N
— sonu sood (@SonuSood) June 4, 2020
एक्टर ने कहा कि मैं और मेरी टीम जरूरी सावधानी बरतते हैं। मुझे बाहर निकलकर जरूरी चीजों की देख रेख करने की जरूरत पड़ती है। मैं आधे अधूरे काम पर विश्वास नहीं करता हूं।