साढ़े 5 घंटे चली भारत और चीन के सैन्य अफसरों की मीटिंग, भारत ने कहा- हमारी जमीन खाली करो

New Delhi : भारत और चीन के तनाव के बीच आज दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक तनाव वाली जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोल्डो में हुई। दोनों देशों के बीच ये बैठक लगभग साढ़े पांच घंटे तक चली। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने चीन से अपने जवानों को इलाके से हटाने की मांग की है। हालांकि सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है ना तो इसकी पुष्टि हुई है।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि सेना बातचीत के ब्‍यौरे को विदेश मंत्रालय और सरकार के संबंधित अधिकारियों से साझा करेगी। ये बैठक LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए बुलाई गई थी। भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की ओर से बैठक की अगुवाई की। भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई।

सूत्रों ने पता चला कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल एलएसी (LAC) मोल्डो में बातचीत करने के बाद वापस लेह जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी सहित वार्ता के बारे में जानकारी देगा। उसके बाद सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशालय भी चर्चा के बारे में विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों को जानकारी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *