NEW DELHI : अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी पार्टी के प्रमुख मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. आसान भाषा में कहा जाए तो बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती का कहना है कि उनकी पार्टी ना तो बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी और ना ही इंडिया गठबंधन के साथ. आज उनका जन्मदिन है और इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव, अयोध्या राम मंदिर सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बताया
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मुझे राम मंदिर रे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है…”
लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं