New Delhi : पाकिस्तान भी कोरोना आपदा से परेशान है और वहां भी तबलीगी जमात की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान में एक मौलाना कोरोना त्रासदी को लेकर फूट फूट कर रोने लगे। तबलीगी जमात के मौलाना लाइव टीवी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने रो पड़े। इस दौरान मौलाना अल्लाह से माफी मांगते हुए बोले – हे अल्लाह सबको कोरोना से बचा लो।
पाकिस्तान पीएम के करीबी माने जाने वाले मौलाना तारिक जमील लाइव टीवी के दौरान रो पड़े। पीएम इमरान खान भी लाइव जुड़े थे। तबलीगी जमात से जुड़े मौलाना तारिक कोरोना वायरस को लेकर कुछ बात कर रहे थे इसी बीच वह भावुक हो गये। इस दौरान वह अल्लाह से दुआयें मांग रहे थे कि सबका कोरोना ठीक हो जाये। दिलचस्प बात यह है कि उस वक्त पीएम इमरान खान भी लाइव जुड़े हुए थे। पाक पीएम के अलावा इस कार्यक्रम में अन्य मंत्री और अधिकारी भी दिखाई दे रहे थे।
मौलाना तारिक जमील अपना हाथ दुआ के लिए उठाए बोले – हे अल्लाह सबको कोरोना से बचा लो, मौलाना को दुआ पढ़ते देख कार्यक्रम में मौजूद इमरान खान ने भी अपने हाथ दुआ के लिए ऊपर उठा लिये। तारिक जमील को यह भी कहते सुना जा सकता है कि हम सब नासमझ हैं, हमें माफ कर दो हमसे धोखा हुआ है, सभी जालिम हैं। उन्होंने आगे कहा – इस आफत को हम टाल नहीं सकते, बस तेरा सहारा है, हम सबको बचा ले जिंदगी और मौत तेरे हाथ में है। इतना कहकर मौलाना तारिक जमील फूट फूटकर रोने लगते हैं।
#MaulanaTariqJamil pic.twitter.com/Tzl7oTr9sr
— Asma Shirazi (@asmashirazi) April 23, 2020
इस दौरान लाइव टीवी पर मौजूद सभी लोग शांत हो गए और दुआ करते हुए दिखाई दिए। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात बहुत खराब हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11057 हो गई है। आर्थिक तंगी के चलते कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार अब दूसरे देशों पर निर्भर है।