मनोज वाजपेयी बोले – सबके मुगालते दूर हो गये : करोड़पति हो या गरीब, सब एक छत के नीचे

New Delhi : बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज वाजपेयी ने कहा – कोरोना ने सारे मुगालते दूर कर दिये। चाहे करोड़पति हो या खाकपति, सभी एक ही छह के नीचे हैं। यही कुदरत की ताकत है। इससे बचने का बस एक ही उपाय है, जागरूक रहिये। सतर्क रहिये। वाजपेयी अभी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में फंसे हुये हैं। वहां वे एक वेब सीरीज की शूटिंग में गये थे और इसी दौरान लॉकडाउन हो गया। इसकी वजह से वे उत्तराखंड के पहाडों में ही हैं। उन्होंने कहा – पहाड़ के लोग मिलनसार और नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। मैं बाहरी दुनिया से बिलकुल अप्रभावित हूं और पूरी तरह से यहां रच बस गया हूं।

मनोज वाजपेयी के साथ दीपिक डोबरियाल और सीरीज के क्रू मेंबर्स भी हैं। एक बातचीत में मनोज ने अपना हाल बयां किया। उन्होंने बताया – बाहर की अशांति से बिल्कुल अप्रभावित हैं। मैं यहां पहाड़ों में अपने परिवार के साथ फंस गया हूं। वैसे यह एक अच्छी जगह है। मैं बाहर की दुनिया में चल रही अशांति से पूरी तरह अप्रभावित हूं। साथ ही यहां के स्थानीय लोग बहुत ही जागरूक और सतर्क हैं। इस अंतराल के बाद यह अहसास हुआ कि जिंदगी बहुत अनिश्चित है। मैं इस तरह की सोच और एहसास में था कि हम अकारण ही खुद को इतना महत्व देते हैं। ऐसी स्थिति में चाहे कोई करोड़पति हो या फिर गरीब सभी एक ही मंच और एक ही स्तर पर हैं। यह प्रकृति की सुंदरता और शक्ति है। जब कुदरत अपनी ताकत को साबित करने पर आती है तो किसी को नहीं छोड़ती। इसलिए जागरूक रहना जरूरी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में मनोज वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर में नजर आये थे। इस सीरीज में जैकलीन फर्नांडीज की अहम भूमिका थी। फराह खान के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को उनके पति शिरीष कुंदर ने निर्देशित किया था। सीरीज की कहानी एक ऐसी पत्नी की है, जिसका पति सिलसिलेवार हत्याओं के आरोप में जेल में बंद है। पत्नी को इन्हीं सिलसिलेवार हत्याओं की तरह एक और हत्या करने की जरूरत होती है, ताकि अपने पति की बेगुनाही साबित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *