New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाने के लिये परेशान हैं। मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों के काम छिन गये हैं। सब भूखे पेट रोते बिलखते पैदल, बस से, ट्रक से जैसे तैसे अपने घर जाने की होड़ में शामिल हैं। सरकार श्रमिक एक्सप्रेस तो चला रही है लेकिन ये नाकाफी हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो इन जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
Varanasi kabhi aaye to chai Zaroor pilaana bhai ❣️ You will get a call now 💕 pack your bags 💼 https://t.co/5WZZJmkMsi
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
उन्हें घर तक पहुंचा रहे हैं। खाना भी खिला रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े दानवीर सोनू सूद। जो मदद मांग रहा है, जिस चीज से मदद मांग रहा है, सोनू करते हैं मदद। ऐसे में एक शख्स ने मदद मांगते हुए ट्विटर पर लिखा – मैंने फॉर्म भरा था और दिंडोशी गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जमा करवाया था और उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई ऐप पर भी रजिस्टर किया, लेकिन मुझे किसी ने कोई फोन नहीं किया, कृप्या मेरी मदद करें, मैं बनारस का रहने वाला हूं। इस ट्वीट के साथ शख्स ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है।
प्रयागराज जाकर दुआ ज़रूर माँगना की सब लोग सुरक्षित अपने अपने घर पहुँच जाएँ । सामान पैक कर लो भाई। माँ बाप से मिलने का समय आ गया है ❣️ https://t.co/dFWklbnBEa
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
वहीं सोनू सूद इस शख्स की मदद करने का फैसला करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – वाराणसी कभी आएं तो चाय जरूर पिलाना भाई, तुम्हें अब फोन जरूर आएगा, अपना सामान बांध लो।’ सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इसी तरह जब मुम्बई में फंसे एक स्टूडेंट ने सोनू सूद से मदद मांगी तो सोनू ने उसे भी मदद की।
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
मुंबई से सटे थाणे में फंसे एक छात्र ने सोनू सूद से ट्विटर के ज़रिये मदद की गुहार लगाई। आकाश तिवारी नाम के छात्र ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा – सर मैं स्टूडेंट हूं और थाणे में फंसा हुआ हूं। कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा। मेरी मां बहुत बीमार है। वो मेरे लिए बहुत परेशान है। मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाना है। आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं। मेहरबानी करें, मेरी मदद करेंगे। सोनू सूद ने आकाश के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा – अपनी मां से कहो कि तुम उन्हें जल्द देखोगे।
जब तक छोड़ेंगे नहीं..तब तक छोड़ेंगे नहीं ।
Mission is to send everyone home.❣️
Thank u my friend, your words encourage me to work harder 🤗 @Pvsindhu1 ❣️❣️ https://t.co/PlduABh5y5
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
शनिवार 16 मई को उन्होंने यूपी-बिहार-झारखंड के प्रवासी मजदूरों से भरी बसों को मुंबई से रवाना किया। उन्होंने सभी तरह की सरकारी अनुमति के साथ मजदूरों को मुम्बई से भेजा। प्रवासी मजदूरों से भरी कई बसें शनिवार को मुंबई के वडाला इलाके से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के लिए रवाना हुईं।
खुश रहो भाइयों। your families are waiting for u. ❣️🙏❣️❣️❣️ https://t.co/0NSLAE5pSW
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
इस बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा – ये मेरे लिए बहुत भावुक यात्रा रही है क्योंकि इन प्रवासियों को अपने घरों से दूर सड़कों पर घूमते हुये देख मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं प्रवासियों को घर भेजना तबतक जारी रखूंगा जब तक कि अंतिम प्रवासी अपने घर और चाहने वालों से ना मिल जाये। ये काम वास्तव में मेरे दिल के करीब है और मैं इसमें अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा। इसके अलावा सोनू ने रमजान के दौरान वंचित परिवारों के बीच खाना बंटवाने का भी इंतजाम किया है। वे भिवंडी क्षेत्र में प्रवासियों के लिए भोजन किट पहुंचवा रहे हैं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने होटल को भी कोरोना से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को रहने के लिये दिया है। पंजाब में डॉक्टरों के लिए भी 1,500 से ज्यादा पीपीई किट वितरित करवाए हैं।
खुश रहो भाइयों। your families are waiting for u. ❣️🙏❣️❣️❣️ https://t.co/0NSLAE5pSW
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
जरूरत के वक्त सोनू सूद ने हर बार आगे आकर देश और देशवासियों की मदद की है। इससे पहले उन्होंने पुलवामा सर्वाइवर्स को जिम और साइकिल सौंपी थी। वे कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स की भी मदद कर चुके हैं। उन्होंने पैरालम्पिक एथलीटों को भी अपना समर्थन दिया था।
हाल ही में सोनू ने मुंबई में फंसे कर्नाटक के 350 से ज्यादा मजदूरों की मदद करते हुए उन्हें गुलबर्गा पहुंचाया था। इसके लिए 10 बसों का पूरा खर्चा उन्होंने ही उठाया था। तब भी उन्होंने दोनों राज्यों से सभी तरह की अनुमति लेने के बाद ये काम किया था। सोनू सूद ने इन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 10 बसों का इंतजाम किया। बसों में कामगारों को बिठाकर उन्होंने विदा भी किया। वे खुद बस से विदा करने गये थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है।
दादीजी को बोलना बस आशीर्वाद दे की सब लोग घर पहुँच जायें। बस और कुछ नहीं चाहिए❣️ 🙏 https://t.co/uEY41W35rI
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा – कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम सभी को साथ आना होगा। कई लोग बेरोजगार हो गये हैं तो किसी के पास खाने और रहने की सुविधा नहीं है। यह एक मुश्किल वक्त है। इन लोगों की मदद के लिए हमने खास फूड और राशन ड्राइव चलाया है। ये मेरे पिता के नाम पर है और इसका नाम शक्ति आनंदनम है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस ड्राइव के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकेंगे।