New Delhi : पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा “राज्यप्रायोजित नरसंहार” थी। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में “दंगों का गुजरात मॉडल” लागू करने की कोशिश कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने रविवार को शहर में हुई अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिएजाते हुए “गोली मारो..” के विवादित नारे लगाने वालों की निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में मासूम लोगों की हत्या से अत्यंत दुखीहूं। मेरे विचार से यह नरसंहार था…दिल्ली में हिंसा राज्य प्रायोजित थी।’’
बनर्जी ने दावा किया कि यह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के कारण हुआ कि दिल्ली में “इतने सारे लोग मारे गए”। उन्होंने कहाकि “अमित शाह को यह बात अपने जहन में रखनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल समेत पूरे भारत में दंगोंका गुजरात मॉडल दोहराने की कोशिश कर रही है।”
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आगामी नगर निकाय चुनाव और 2021 के विधानसभाचुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान ‘बांग्लार गोर्बो ममता’ (बंगाल की गौरव ममता) की सोमवार को शुरुआत की।अभियान के तहततृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के करीब एक लाख कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे और लोगों को समझाएंगे कि बनर्जी पश्चिमबंगाल के विकास एवं प्रगति के लिए तथा राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए कितनी जरूरी हैं।
कार्यक्रम का पहला चरण 75 दिनों तक चलेगा। बनर्जी ने पिछले साल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर अन्य संपर्ककार्यक्रम के तहत एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट शुरू की थी। संपर्क अभियान ‘दीदी के बोलो’ को पहले महीने में जबर्दस्तसमर्थन प्राप्त हुआ था जहां 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी।