भारत को मालदीव की चेतावनी, कहा- 15 मार्च तक अपने सैनिक हमारे देश से बाहर निकालो

NEW DELHI : जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीव यात्रा पर गए थे तब से भारत और मालदीव के बीच संबंध खराब होते जा रहा है. दोनों ओर से लगातार बयान बाजी जारी है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है और मालदीव ने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे देश में आपके सैनिक है उसको 15 मार्च तक निकाल लीजिए. पत्रकारों को जानकारी देते हुए मालदीव के प्रेसिडेंट ऑफिस के प्रवक्ता अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने बताया कि भारत का कोई भी सैनिक मालदीव में नहीं रह सकता. यह हमारी सरकार की नीति है. वर्तमान समय में भारत के 88 सैनिक हमारे देश में मौजूद हैं. जिन्हें हर हाल में मालदीप छोड़कर भारत वापस लौटना होगा.

मालदीप के इस बयान पर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दूसरी ओर मालदीव मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर मालदीव का साथ दिया है और सैनिकों को वापस बुलाने पर सहमत हो गई है.

बताते चलें कि मालदीव को भारत में 2010 और 2013 में दो हेलीकॉप्टर और 2020 में एक छोटा विमान तोहफा के रूप में दिया था. इसके बाद मालदीव में जमकर हंगामा हुआ था. उस समय के सरकार पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि मालदीव सरकार इंडिया फर्स्ट नीति अपना रही है

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *