महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना संक्रमण, 8 दिन पहले मोदी के साथ भूमिपूजन में शामिल हुये थे

New Delhi : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (82) कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं। नृत्य गोपाल दास बुधवार को जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर महंत की सेहत की जानकारी ली है। योगी ने डॉक्टर नरेश त्रेहन से बात कर उन्हें मेदंता अस्पताल में एडमिट करने को कहा है।

महंत नृत्य गोपाल दास 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुये थे, जिसमें पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को अयोध्या से मथुरा पहुंचे थे। रात्रि जन्म स्थान पर जन्माष्टमी का महाअभिषेक और अन्य कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास मथुरा जंक्शन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंच गये थे। रात्रि में उन्होंने वहीं विश्राम किया।
82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास इस बार अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेकर मथुरा गये थे। वे जन्मस्थान में ठाकुरजी के अभिषेक के समय भी बैठे रहे थे। उनके शिष्य ने ही अभिषेक की परंपरा का निवर्हन किया था। महंत बीते मंगलवार से मथुरा के सीताराम मंदिर में ठहरे हुए थे। उनके शिष्य धर्मेंद्र दास ने बताया कि चिंताजनक बात नहीं है। सांस लेने में तकलीफ हुई है। दवा देने के बाद बुखार उतर गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *