NEW DELHI : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इनडायरेक्टली महाभारत शुरू हो चुका है. नीतीश कुमार जहां हर हाल में इंडिया गठबंधन के संयोजक या पीएम उम्मीदवार बनना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी ने इंडिया एलायंस के घटक दलों को साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार आज इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है और ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि ममता बनर्जी ने अभी तक डायरेक्टली यह नहीं कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार पसंद नहीं है. आपको याद होगा कि इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का नाम संयोजक किया पीएम उम्मीदवार के लिए प्रस्तावित किया था जिसका समर्थन अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन ने भी किया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इंफाल से शुरु होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों की बैठक बुलाई है। शनिवार को होने वाली विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर प्रगति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है।
शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे होने वाली इस वर्चुअल बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूटीबी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी सहित 14 पार्टियों के नेता हिस्सा ले सकते हैं। बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, कांग्रेस की गठबंधन समिति सीट बंटवारे को लेकर घटकदलों के साथ चर्चा कर रही है। जदयू ने अभी सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन समिति के साथ चर्चा नहीं की है। ऐसे में जल्द सीट तय करने को लेकर बातचीत हो सकती है।
LIVE INDIA फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं