New Delhi : बेहतरीन एक्टर से लेकर सांसद तक का सफर तय करने वाले परेश रावल तो पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियर बनने के लिये भटक रहे थे। लेकिन लाइफ ने कुछ और बनाने का प्लान कर रखा था। वे न सिर्फ एक्टर बने बल्कि कई यादगार रोल करने के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। परेश रावल ने पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत से शादी की है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बेहद साधारण तरीके से शादी की थी।
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इंडस्ट्री के उन दिग्गज कलाकारों में से हैं जिन्होंने तकरीबन हर तरह के किरदार किये हैं। सभी किरदार को यादगार बनाया है। परेश रावल पर्दे पर बतौर हीरो, विलेन, कॉमेडियन, पिता, पति, भाई, दोस्त, दगाबाज, हर किरदार में नजर आ चुके हैं। दिग्गज परेश रालव की कुछ कॉमेडी फिल्म ऐसी है जिसे शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता। फिल्म हेरा-फेरी, हंगामा, हलचल, जुदाई, गोलमाल, चुप-चुप के आदि फिल्म से परेश रावल ने लोगों को खूब हंसाया हैं।
पर्दे पर किरदार को जिंदा करने वाले परेश रावल अपनी जिंदगी भी काफी जिंदादिली से जीते हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो परेश रावल की शादी 1979 में पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत से हुई फिलहाल उनके दो बच्चे आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल हैं। आदित्य रावल ने 2020 में फिल्म बमभाड़ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।
हम आपको उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। परेश रालव ने 1979 में स्वरूप संपत से शादी की। इन दोनों की मुलाकात एक समारोह के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान परेश ने बताया था- स्वरूप के पिता जी इंडियन नेशनल थिएटर के प्रोड्यूसर थे। मैं अपने दोस्तों के साथ एक बंगाली ड्रामा देखने गया था तो वहां स्वरूप को देखा। मैंने अपने दोस्त से कहा कि ये लड़की मेरी वाइफ बनेगी। उसने पूछा जानते हो किसकी बेटी है? मैंने कहा कि मेरी वाइफ बनेगी बस।
यही से दोनों का सिलसिला आगे बढ़ने लगा।
अपनी शादी का जिक्र करते हुए परेश रावल ने बताया – स्वरूप से मेरी शादी किसी बड़े मंडप के नीचे नहीं हुई थी। हमारी शादी एक पेड़ के नीचे हुई थी जहां पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे और हम दोनों फेरे ले रहे थे। परेश और स्वरूप की शादी मुंबई के लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई थी। वहां कोई मंडप नहीं था और करीब 9 पंडित मंत्र पढ़ रहे थे। मंडप की जगह दोनों ने एक बड़े पेड़ के नीचे सात फेरे लिये थे।
परेश रावल अपनी पत्नी के साथ फिल्म उरी में नजर आये थे। फिल्म में परेश रावल ने एनएसए अजीत डोभाल का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। एक एक्टर के साथ-साथ परेश रावल राजनीतिज्ञ भी हैं। वह 2014 से 2019 तक अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय संसद की लोकसभा में संसद के सदस्य थे। वह राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं।