New Delhi : भारतीय अंतरिक्ष एंजेसी ISRO ने आज एक बार फिर इतिहास रच दिया है। देश की सुरक्षा और विकास के लिए ISRO ने कार्टोसैट -3 को आज सुबह सफलता पूर्वक लॉच किया। इस पर देश की संसद ने ISRO को बधाई दी।
Lok Sabha Speaker Om Birla: I congratulate ISRO on the successful launch of PSLV-C47 carrying indigenous Cartosat-3 satellite & over a dozen nano satellites of USA. The advanced Cartosat-3 will augment our high resolution imaging capability. pic.twitter.com/y7LNnf1IEc
— ANI (@ANI) November 27, 2019
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद में कहा कि मैं पीएसएलवी-सी 47 के स्वदेशी कार्टोसैट -3 उपग्रह और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों को ले जाने के लिए इसरो को बधाई देता हूं। उन्नत कार्टोसैट -3 हमारी उच्च संकल्प इमेजिंग क्षमता को बढ़ाएगा।
आपको बता दें कि कार्टोसैट -3 से अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आ’तंकी गतिविधियों पर बाज जैसी नजर रख पाएंगी। जरूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी कर पाएंगी। इतना ही नहीं किसी भी मौसम में यह सैटेलाइट पृथ्वी की साफ तस्वीरें ले सकेगा।
इसरो चीफ डॉ. के. सिवन ने सफल लॉन्चिंग के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पीएसएलवी-सी47 ने कार्टोसैट-3 और 13 अमेरिकी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। यह सबसे ताकतवर कैमरे वाला नागरिक उपग्रह है।
मैं पूरी टीम को सैटेलाइट टीम को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि यह देश का अब तक सबसे बेहतरीन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है। अब हम मार्च तक 13 उपग्रह और छोड़ेंगे। हमारा यह टारगेट है और इसे जरूर पूरा करेंगे।
हाथ की घड़ी का समय तक देख लेगा यह सैटेलाइट : Cartosat-3 अपनी सीरीज का नौवां सैटेलाइट है। कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर की ऊंचाई से जमीन पर 9।84 इंच की ऊंचाई तक की स्पष्ट तस्वीर ले सकेगा। यानी आप की कलाई पर बंधी घड़ी पर दिख रहे सही समय की भी सटीक जानकारी देगा।