लॉकडाउन का मजाक : CM की करीबी MLA रोजा का कदमों में फूल बिछाकर अप्सराओं जैसा स्वागत

New Delhi : आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी YSR Congress की एक विधायक का फूलों से स्वागत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस की विधायक RK Roja एक गांव में सार्वजनिक नलकूप का उद्धाटन करने गई थीं। इस दौरान, लोग उनके पैर के नीचे फूल बिछाते हुए नजर आये। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आया, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग हाथों से जमीन पर फूल की बौछार कर रहे हैं और विधायक फूलों को रौंदते हुये जा रही हैं। विधायक आरके रोजा मुख्यमंत्री की काफी करीबी मानी जाती हैं। वे तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा भी रही है। फिलहाल तो उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को भी फिल्मी पर्दे पर उतारने लायक बना दिया है।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना झेलने के बाद अब महिला विधायक की ओर से सफाई दी गई है। उन्होंने कहा – मैं गांववालों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी इसलिए उन्होंने इस स्वागत को स्वीकार किया। मैंने इस तरह के भव्य स्वागत की उम्मीद नहीं की थी। मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहती थी इसलिए उनके स्वागत को स्वीकार किया।
विधायक आरके राजा ने कहा – कार्यक्रम में शामिल हर शख्स ने सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया और मास्क पहना हुआ था। वहीं, विपक्षी पार्टी TDP ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस की विधायक ने कार्यक्रम में जाकर कोरोना आपदा में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन किया है। कार्यक्रम में लोग बहुत पास-पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मास्क और दस्ताने तो पहने हुए थे लेकिन काफी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे। उद्घाटन के बाद विधायक ने ग्रामीणों को राशन भी बांटा और उसके लिए लोगों ने लाइन लगवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *