New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने आनंद महिंद्रा का भी दिल जीत लिया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि, इसे नोबेल प्राइज तो नहीं मिलेगा, लेकिन मेरे लिए यह, नोबेल पुरस्कारों से बढ़कर है। दो छोटे बच्चों का दादा होने के कारण उनकी देखभाल और सुरक्षा मेरे लिए बहुत मायने रखती है।
फ्लोटी नामक एक फ्रेंच कंपनी ने बच्चों के लिए स्पेशल टी-शर्ट बनाई है। कंपनी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है कि पानी के संपर्क में आते ही यह टी-शर्ट अपने आप लाइफ जैकेट में बदल जाती है। इस तरह बच्चा डूबने से बच जाता है। फ्लोटी कंपनी के अपैरल रिसॉर्स सीईओ जीन-पियरे डुबोइस ने इस टी-शर्ट के संबंध में कहा कि कंपनी एंटी-ड्रोविंग टी-शर्ट बनाकर खुश है।
This may not get a Nobel prize but it ranks higher than those inventions for me. Because as the grandfather of two young kids, their wellbeing & safety is my highest priority. 👏🏽👏🏽👏🏽 (video credit: @Rainmaker1973 ) pic.twitter.com/ZaSyVMqZG9
— anand mahindra (@anandmahindra) May 25, 2023
उनका मानना है कि यह टी-शर्ट बच्चों की सुरक्षा करने और उनके लिए विश्व को ज्यादा सुरक्षित बनाने में अहम योगदान देगी। कंपनी द्वारा बनाई गई ये टी शर्ट डेढ़ साल से लेकर छह साल उम्र के बच्चे पहन सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह टी-शर्ट पानी के संपर्क में आते ही फूल जाती है और एक लाइफ सेविंग जैकेट बन जाती है।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले महिंदा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस अनोखी टी-शर्ट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, इस आविष्कार की अहमियत कोई प्रतिष्ठित पुरस्कार न मिलने से कम नहीं होती। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अमूल्य है।