New Delhi : टेलीविजन पर दूसरी पारी में भी टीआरपी के सारे रिकार्ड्स तोड़ देनेवाले रामायण के राम अरुण गोविल के कुछ दिलचस्प किस्से हैं, जिसे सुनकर आप भी हैसान हो जायेंगे। रामायण के राम मेरठ के मूल निवासी हैं। वे पूरी दुनिया के लिये राम भले हों लेकिन मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम के लिये लक्ष्मण हैं। जी हां, तबस्सुम के पति विजय गोयल अरुण गोविल के अपने बड़े भाई हैं।
तबस्सुम ने कल ही अपने यूट्यूब चैनल तबस्सुम टाकीज पर अरुण गोयल की पूरी कहानी अपलोड की है। इसमें उनका एक इंटरव्यू भी है जो रामायण सीरियल के पहले का है। इसमें उन्होंने अरुण गोविल के बारे में कई रोचक जानकारियां दी हैं। अरुण गोविल शुरुआत से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे। अरुण की उन्हें पहली ही फिल्म ‘राजश्री प्रोडक्शन’ के बैनर तले मिल गई थी। हालांकि इस फिल्म में उन्होंने गांव के लड़के का साइड रोल निभाया था। इस फिल्म का नाम था ‘पहेली’। इस फिल्म के बाद अरुण की किस्मत पलटी और उन्हें अगली ही फिल्म में मुख्य किरदार किरदार मिल गया। इस फिल्म का नाम था ‘सावन को आने दो’। इस बारे में अरुण ने खुद ही अपने एक इंटरव्यू में बताया था। तबस्सुम का एक इंटरव्यू शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ दूरदर्शन पर साल 1972 से 1993 तक प्रसारित हुआ। और उसी एक एपिसोड में अरुण गोविल का भी इंटरव्यू आया। इस इंटरव्यू के दौरान अरुण से यूं तो कई सवाल किए गए। लेकिन इस इंटरव्यू में अरुण ने एक ऐसी बात कह दी थी जो उन्होंने बाद में करके भी दिखाया। अरुण गोविल से इंटरव्यू के दौरान तबस्सुम ने पूछा – उन्होंने अब तक किसी स्टार एक्ट्रेस के साथ काम क्यों नहीं किया? इस सवाल के जवाब में अरुण ने कहा, ‘मैं कोई भी फिल्म करता हूं तो ये देखकर नहीं करता कि उसमें स्टार हीरोइन है या कोई बड़ा अभिनेता है। मैं जो कोई भी फिल्म लेता हूं, उसे मैं पूरी तरह से महसूस करके हामी भरता हूं। सबसे बड़ी चीज मेरे लिए कहानी है।
अरुण इंटरव्यू में कहते हैं – स्टार तो मैं जरूर बनना चाहूंगा और साथ ही साथ अच्छे रोल्स भी करना चाहूंगा। मैं अभी जो कहूंगा उस पर लोगों को यकीन नहीं होगा लेकिन ये वक्त बताएगा कि मैं स्टार बनने के बाद अपनी इमेज को दाव पर लगा दूंगा। अगर मुझे कोई ये कहेगा कि आप स्टार हैं और एक ही तरह के रोल्स करते चले जा रहे हैं। मैं अपनी इमेज दांव पर लगा दूंगा। ये साबित करने के लिए मैं स्टार नहीं हूं एक एक्टर भी हूं, बल्कि एक एक्टर पहले हूं।
इस इंटरव्यू में कही बात को अरुण ने सालों बाद सच भी कर दिखाया। अरुण का ये इंटरव्यू उस समय का है जब उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया था। लेकिन सावन को आने दो काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्मों में अरुण ने केवल रोमांटिक और हाइली इमोशनल ड्रामा में ही काम किया था। उनका एक्टिंग में एक सॉफ्ट जॉनर बन गया था। लेकिन उन्होंने रामानंद सागर के द्वारा रामायण सीरियल मे दिए गए चुनौतीपूर्ण रोल को स्वीकार किया। केवल स्वीकार ही नहीं किया ये भी बताया कि वाकई में अरुण एक एक्टर पहले हैं।
अरुण गोविल का व्यक्तिगत जीवन भी बेहद सुखद हैं। अरुण गोविल ने फिल्मों में आने के एकसाल बाद ही शादी कर ली थी। और उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे की भी शादी हो चुकी है और उसे भी एक बेटा, एक बेटी है। यानी अरुण गोविल दो बच्चों के दादा भी हैं। तबस्सुम टॉकीज के वीडियो में तबस्सुम ने बताया है कि अरुण के पांच भाई हैं और उनके सबसे बड़े भाई विजय गोयल से उनकी शादी हुई। अरुण मेरठ के रहने वाले हैं और आज भी मेरठ से उनका जुड़ाव है। वहीं तबस्सुम फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री बहुत जानी पहचानी हस्ती हैं। तबस्सुम ने न सिर्फ दर्जनों फिल्मों में एक्टिंग की बल्कि कई टीवी शो भी किये और आज उम्र के इस पड़ाव में भी उनका तबस्सुम टॉकीज यूट्यूब चैनल काफी फेमस है।