सुशांत के पापा के वकील बोले- प्रोपगैंडा फैला रहे हैं कुछ न्यूज चैनल, बदनाम कर रहे सुशांत को

New Delhi : सुशांत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने बुधवार 2 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि कुछ न्यूज चैनल्स रिया के पक्ष में प्रोपगैंडा कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि किसी न्यूज चैनल का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर उनका इशारा आज तक न्यूज चैनल को लेकर था क्योंकि आज तक ने ही सबसे पहले रिया चक्रवर्ती के पीआर इंटरव्यू को दिखाया था। इसके अलावा दूसरे चैनल्स भी रिया के पक्ष में सुशांत को बदनाम करनेवाले न्यूज जबरिया दिखा रहे हैं। विकास सिंह ने कहा कि अगर रिया की मदद के लिये सुशांत व उनके परिजनों के विरोध में झूठा प्रचार नहीं रुका तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।

आश्चर्य की बात यह है कि विकास सिंह के इस प्रेस कान्फ्रेन्स के तुरंत बाद आज तक न्यूज चैनल ने सुशांत के परिवार के खिलाफ प्रोग्राम शुरू कर दिया जिसमें एक झूठ को आधार बनाया गया। झूठ बोला गया विकास सिंह के नाम पर। प्रोग्राम में कहा गया कि विकास सिंह ने कहा कि मुम्बई पुलिस ने जबरदस्ती सुशांत की बहनों के हस्ताक्षर बयान पर ले लिये थे। जबकि ऐसा बिलकुल भी विकास सिंह ने नहीं कहा। विकास सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुम्बई पुलिस के पास क्या बयान है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं, क्योंकि सारे बयान मराठी में हैं। हमने उस बयान को समझने की भी कोशिश नहीं की क्योंकि हम समझेंगे कुछ और, बताया जायेगा कुछ और।
सुशांत की तीन बहनों ने आज वकील विकास सिंह से मुलाकात की और न्यूज चैनल्स पर चलाये जा रहे प्रोपगैंडा पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। विकास सिंह ने कहा कि कुछ चैनल्स प्रोपगैंडा कर रहे हैं कि सुशांत की एक लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी थी, जिसको हासिल करने के लिये परिवार की ओर से ये प्रपंच किया जा रहा है। जबकि सुशांत के नाम से कोई लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी है ही नहीं। विकास सिंह ने कहा कि पटना पुलिस की एफआईआर में सबकुछ साफ लिखा गया है। यह पब्लिक डोमेन में है। सुशांत की हालत तब बिगड़ी जब रिया चक्रवर्ती उसकी लाइफ में आई। उससे पहले उसे एक दो बार एनन्जाइटी की शिकायत हुई थी जो बेहद कॉमन है।

इस मसले पर रिपब्लिक चैनल के अर्नब गोस्वामी ने सीधा और साफ स्टैंड लिया है। टाइम्स नाऊ का स्टैंड भी साफ है। अर्नब ने अपने प्रोग्राम पूछता है भारत में कहा- तक कैसा चैनल है जो सुशांत के 74 साल के बूढ़े पिता पर यह आरोप लगा रहा है कि लाइफ इन्श्योरेन्स का पैसा लेने के लिये प्रपंच कर रहे हैं, अगर कोई बोल भी रहा है तो उसे दिखाया जा सकता है? अभी सबसे बड़ा सवाल तो यही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *