जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर मॉड्यूल का खुलासा, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

New Delhi : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना की 53-आरआर और बडगाम पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी वसीम गनी को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन के जरिए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक लश्कर-ए- तैयबा का मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी भी शामिल है।
इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन अन्य आतंकवादियों को भी दबोच लिया। बताया गया कि यह ग्रुप इलाके में आतंकवादियों को आसरा मुहैया कराता है। साथ ही उन्हें इलाके में दहशत फैलाने के लिए मदद देता है।

इधर चीफ ऑफ डिफेन्स ने हर महीने 50000 रुपये पीएम केयर्स फंड में दान करने की घोषणा की है। यह राशि उनकी सैलरी से खुद ब खुद कट जाया करेगी अगले बारह महीने तक। इस तरह उन्होंने 6 लाख पीएम केयर्स का दान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *