भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बलबूते एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं।कोहली ने वेस्टीइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतक ठोंका।जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि जिस तरह से विराट कोहली खेल रहे हैं वह वनडे में 75 से 80 शतक बना सकते हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में शतक लगाकर कई नए रिकॉर्ड बना दिएए साथ ही एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुल्कर के 49 शतकों से सिर्फ कुछ ही शतक पीछे रह गए हैं।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही ज़ाफर ने ट्वीट करके कहा कि -“11 पारियों के विराम के बाद काम एक बार फिर शुरू। कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और शतक। मुझे लगता है कि वह वनडे में 75-80 शतक लगाएंगे।” हालांकि कोहली टेस्ट क्रिकेट में अभी भी सचिन के सबसे ज्यादा 51 शतकों के रिकॉर्ड से काफी दूर हैं।
मालूम हो कि विराट कोहली के पास अभी काफी लंबा करियर बचा हुआ है जिसमें अगर उनकी फॉर्म ने इसी तरह से साथ दिया तो वो नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।फिलहाल अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले हो रहे हैं जिसमें कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
kaushlendra
Latest posts by kaushlendra (see all)
- दिल्ली में आयोजित की गई अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा,भावुक हुए पीएम मोदी - September 10, 2019
- भाजपा के पास केजरीवाल की टक्कर में नहीं है कोई चेहरा- संजय सिंह - September 10, 2019
- पाकिस्तान ने UNHRC में उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा,भारत पर लगाए बचकाने आरोप - September 10, 2019