केजरीवाल की सिफारिश – ऑड-इवेन की तर्ज पर खोलेंगे मॉल, शापिंग काम्प्लेक्स और बाजार

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन-4 को लेकर सुझाव और सिफारिशें मांगी थी। अब इसमें पहल करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सुझाव केंद्र को सौंप दिये हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि ऑड-इचेन की तर्ज पर दिल्ली मॉल दुकानें और बाजार खोली जाये। आज शाम में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन की स्थिति क्या हो इस पर निर्णय केंद्र के ऊपर ही छोड़ दिया है। लेकिन यह तय है कि करीब 5 लाख लोगों के सुझाव हमारे पास आयें और सबने यही कहा है कि जो सोशल डिस्टेन्सिंग फॉलो नहीं करता उस पड़ कड़ी कार्रवाई हो।

देर रात न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने मार्केट, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों आदि को ऑड-इवन के हिसाब से खोलने की सलाह केंद्र को दी। लेकिन इस ऑड इवेन का क्या फॉर्मूला है इसकी डिटेलिंग पता नहीं चली है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- लॉकडाउन करना आसान था लेकिन दोबारा सब खोलने में बहुत मेहनत लगेगी। दिल्लीवालों ने 5 लाख से ज्यादा सुझाव दिए हैं। कुछ सुझावों को पढ़कर सुनाते हुये केजरीवाल ने कहा – फिलहाल पूरे भारत में आपदा प्रबंधन ऐक्ट लागू है ऐसे में केंद्र सरकार के पास ज्यादा शक्तियां होती हैं। केंद्र ही राज्य सरकारों को निर्देश देता है। उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल से उनकी बैठक है, जिसमें इन सभी सुझावों पर चर्चा होगी। फिर आखिरी फैसला केंद्र सरकार ही लेगी।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुझाव मिले हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए, मास्क न पहनने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाए। लोगों ने पार्क में जाने की इजाजत मांगी है, जिससे योग और वॉक की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *