New Delhi : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मोबाइल ब्रांड ओप्पो से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बुधवार को एक फोटो साझा कर ये बात साफ कर दी कि वे अब ओप्पो के साथ नहीं हैं। ट्रेड के जानकारों ने इसकी पुष्टि की और बताया – बॉलीवुड से ऐसा करने वाले वे पहले सेलिब्रिटी बन गये हैं।
कार्तिक आर्यन को इस फैसले से अपने करोड़ों रुपये की कमाई से हाथ धोना पड़ेगा लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज आमिर खान, सलमान खान और रणवीर सिंह, क्रिकेटर विराट कोहली के लिये तो एक चुनौती पेश कर ही दी है कि वे भी चाइनीज कंपनी वीवो, रीयलमी मोबाइल कंपनियों के साथ अपने करार समाप्त कर भारत के प्रति कृतघ्नता प्रदर्शित करें।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ में आईफोन नजर आ रहा था। इस फोन से वे अपनी खिड़की से बादलों की फोटो खींच रहे थे। इसके बाद मीडिया के साथ-साथ कार्तिक के फैन्स ने भी ये कयास लगाने शुरू कर दिये कि उन्होंने चाइनीज मोबाइल ब्रांड का विज्ञापन करना छोड़ दिया है।
दरअसल, बतौर सेलिब्रिटी अगर आप किसी ब्रांड के एम्बेसडर हैं तो कारोबारी करार के तहत सोशल मीडिया पर किसी और ब्रांड को प्रमोट नहीं कर सकते। अगर कोई ऐसा करता है तो वह कानूनी मुश्किल में पड़ सकता है।
ट्रेड के जानकारों ने इसकी पुष्टि की और कहा- कार्तिक ओप्पो से बाहर हो गये हैं। ऐसा उन्होंने भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव के चलते किया है। कार्तिक यह कदम उठाने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गये हैं। कार्तिक से प्रेरित होकर बाकी सेलेब्स भी देशहित में यह कदम उठा सकते हैं।
18 जून को कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ने ओपन लेटर लिखकर सेलिब्रिटीज से चीनी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट छोड़ने की अपील की थी। कार्तिक के अलावा दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, बादशाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर भी ओप्पो को इंडोर्स करते हैं। रणवीर सिंह चीनी ब्रांड Xiaomi को तो सलमान खान, आयुष्मान खुराना और श्रद्धा कपूर रीयलमी को इंडोर्स करते हैं। आमिर खान, सारा अली खान, विराट कोहली वीवो को इंडोर्स कर रहे हैं।