New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा चरम पर है। ऐसा पहली बार हो रहा हे जब फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पर्सनैलिटीज को पब्लिक का गुस्सा इतना करीब से महसूस हो रहा है। करन जौहर की तो मानो बैंड ही बज गई। लगातार आलोचना झेल रहे करन ने अपना फोन नंबर बदल लिया है। आलिया, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई करीबियों को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है। ऐसा करके वो फिर सवालों के घेरे में आ गये हैं।
Karan Johar Now Follows Just 8 Twitter Accounts, 3 Of Them Belonging To Actors – NDTV https://t.co/JuL28Rp15K
— Ansari Saquib (@Saquib215) June 18, 2020
बिहार की राजधानी पटना में जनता गुस्से में सड़कों पर उतर आई है। सलमान और करन के पुतले जलाकर उनके पोस्टर भी फाड़े गये। सुशांत के फैंस में करन जौहर को लेकर बहुत आक्रोश है। पिछले चार दिनों से जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत, करन जौहर गैंग जैसे हैशटैश टॉप में ट्रेंड कर रहे हैं। लाखों लोग इनके अगेंस्ट में ट्वीट कर चुके हैं। पीटिशन साइन कैंपेन अपने शबाब पर है।
करन जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अभिनीत ड्राइव फिल्म प्रोड्यूस की थी जिसमें जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आई थी। हालांकि इस फिल्म को पहले 1 से 2 साल तक अटका के रखा गया था और उसके बाद इसे सिनेमाघर के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। अचानक उनका नंबर चेंज कर लेना एक अलग ही कहानी बयां करता है।
सोशल मीडिया में आ रहे कमेंट्स और ट्वीट के बाद करण ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई लोगों को अनफॉलो कर दिया है। अनफॉलो किए गए लोगों में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और काजोल समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। फिलहाल करन महज 8 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं जिनमें कुछ प्रोडक्शन हाउस और पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं।
Bihar: Family of actor #SushantSinghRajput immersed his ashes in river Ganga in Patna today. He died by suicide at his residence in Mumbai's Bandra on June 14. pic.twitter.com/Heo6wrrJIQ
— ANI (@ANI) June 18, 2020
इधर बिहार के एक एडवोकेट ने करन जौहर समेत 7 फिल्म निर्माताओं पर वाद दर्ज करवाया है। एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा का आरोप है – ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे साइडलाइन करके रखते थे, जिससे सुशांत हताश और निराश था।