New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत की घटना से आहत कंगना रनोट ने करण जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे-ऐसे लोग हैं जो अपना पैसा खर्च करके आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिये साजिशें रचते हैं। सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं। उनके इस बयान की भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तारीफ की है। संबित ने कहा- पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कंगना ही एक ऐसी हैं जो गलत को गलत बोलने का साहस रखती हैं।
#KanganaRanaut speaks up on #SushantSinghRajput 's tragic death and highlights why its extremely important to give talent their due and not make a spectacle of their personal lives!#ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/nEpGrWXP0m
— BombayTimes (@bombaytimes) June 15, 2020
बहरहाल कंगना ने जारी वीडियो में कहा है- अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया। हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से कुछ लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गये।
#KanganaRanaut has a glorious history of exposing liberals. May god make Bollywood half as strong and bold as this woman is. pic.twitter.com/TxURk3lJQO
— Deepanshu Aggarwal (@iamdeepanshu22) June 10, 2020
कंगना ने कहा- सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। जब करण जौहर के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया। उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा। वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है। इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?
Lady with tiger will, Blunt & Bold #KanganaRanaut calls out the hypocrisy in Bollywood!
She has displayed ZERO hesitation to call a spade a spade & dishing out the facts.
Massive respect to this #NaariShakti for exposing the liberals of Bollywood.pic.twitter.com/O7F4kn6XW5
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) June 8, 2020
कंगना ने कहा- ‘छिछोरे’ बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। मैं आज भी कहती हूं, ‘छिछोरे’ पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी, मगर अवॉर्ड किनको दिये, अपनी ही फिल्मों को। छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों ‘गली ब्वॉय’ से ज्यादा थे। मगर आपकी फिल्मों को एक्नॉलेज नहीं करना। आपको एक्नॉलेज नहीं करना, यह सब गलत है ना। अगर आपकी चापलूसी की आदत ना हो तो यह लोग आपको बैन कर देते हैं।
NEPOTISM,NEPOTISM,NEPOTISM
IN Bolluwood there is no entry of pure and true talent.#KaranJohar#KanganaRanaut#nepotisminbollywood #westandwithkangana#westandwithkanganaranaut#SushantSinghRajput #SushantNoMore pic.twitter.com/SyI8dFHHki— Kumar Sudhanshu (@KumarSu29814175) June 15, 2020
कंगना ने बताया- उन लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल करवाया। राजीव मसंद से ब्लाइंड आइटम निकलवाया कि एक इंसान अल्कोहल में डूबा हुआ है। गंदी से गंदी बात लिखवाई जाती है। इशारा सुशांत सिंह राजपूत की तरफ था। उसके करियर को डैमेज करने की पूरी साजिश हो गई थी। इस तरह के नेगेटिव कैंपेन मेरे खिलाफ भी चलाये जाते रहे हैं। ब्लाइंड आइटम में आप किसी का नाम नहीं लिखते, इसका मतलब यह तो नहीं कि आप से कोई सवाल नहीं कर सकता? चलिए मान लेते हैं कि कोई अगर एल्कोहलिक फेज से गुजर रहा है, तब भी आप कौन होते हैं चुगलीबाजी करने के लिये? क्या पता इंसान 6 महीने बाद उस फेज से उबर जाता? जब संजू एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया। उसे गैर पेशेवर बना दिया।
What u call this ???😡#nepotisminbollywood #RIPSushant #KanganaRanaut #KaranJohar pic.twitter.com/l57T8Vvk66
— Hariom Verma (@HrHariomVerma) June 15, 2020
कंगना ने कहा- दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में मूवी माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की फिल्म आती है, मगर आलिया भट्ट बेशर्मी से अपने पांच से 10 मिनट के रोल के लिये हर जगह अवॉर्ड लेती हैं। मूवी माफिया के कैंप आपस में सेलिब्रेट तक करते हैं। अपने कैंप के एक्टरों को ब्रांड बनाते हैं। उन्हें ही अपनी फिल्मों में साइन करते हैं। वो भी डंके की चोट पर।
This shows how much #SSR loves acting#KanganaRanaut#sushantsinghrajpoot#SushantNoMore pic.twitter.com/kKSwUrcbh1
— JUNAID SHAH (@junaidnazir39) June 15, 2020
कंगना ने कहा- बेस्ट एक्ट्रेस में कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान आदि का नाम आता है, मगर कंगना रनोट का नहीं। उस कंगना रनौत का नाम नहीं लेते, जिसने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते हैं, जो पद्मश्री है। आप सुशांत सिंह राजपूत का नाम नहीं लेते बेस्ट एक्टर में, आप सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ का नाम लेते रहते हो। अपना ही नैरेटिव सेट करने में लगे रहते हो आप। आलिया भट्ट ने तो एक बार बोला भी था कि वो नहीं जानती सुशांत को, कौन है वो टीवी एक्टर। उसके करियर का मजाक उड़ाते हो।
I must say ..we must learn how to call a spade a spade from #KanganaRanaut ..on every occasion I find her views extremely clear without any “let me be politically clear” garnishing
Every Daughter should be as independent & as fearless as one and only Kangana 👍— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 15, 2020
करण जौहर पर तीखा हमला बोलते हुए कंगना ने कहा – उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी ‘उंगली’। उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके। पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है। बाद में रोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया। यही चीज करण ने सुशांत सिंह राजपूत की ‘ड्राइव’ के साथ की। उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया। अब यह बात बिल्कुल छुपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाकर डुबोते हैं।