New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई नेपोटिज्म और खेमेबाजी की बहस अब अपने शबाब पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लगातार फेमस प्रोडक्शन हाउस, उनके मालिकों और नेपोकिड्स को घेरा जा रहा है। उनकी पोस्ट पर कमेंट कर यह अहसास दिलाया जा रहा है कि सुशांत ने तुम जैसे लोगों की वजह से ही इस दुनिया को अलविदा कहा। लोगों के सामान्य कमेंट्स से भी नेपोकिड्स तिलिमला रहे हैं। अब आधा दर्जन से ज्यादा नेपोकिड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन आम लोगों के लिये लॉक कर दिया है।
Wow Kay Kay Menon! Spot on! Since long, good actors have been talking about and fighting bollywood mafias, but we were too busy helping these mafias expand their empire. pic.twitter.com/ArfGRavsg5
— Aciditea (@NehaT_) June 22, 2020
इनमें करन जौहर और उनके कैम्प से जुड़ीं आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान शामिल हैं। अब इनकी पोस्ट पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड ही कमेंट कर सकते हैं।
सबसे पहले सोनम कपूर ने अपने कमेंट सेक्शन को लॉक किया था। दरअसल सोनम ने सुशांत को श्रद्धांजलि के लिये एक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘कॉफी विद करन’ के उस एपिसोड की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने सुशांत का मजाक उड़ाते हुये कहा था कि वे उन्हें नहीं जानतीं। सोनम अपने उस स्टेटमेंट के लिए भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी की जान दे देने के लिये उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स-गर्लफ्रेंड, फैमिली, कलीग्स को दोष देना अज्ञानता है। बाद में सोनम ने अपने कमेंट सेक्शन को लॉक कर दिया और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिेये यह जानकारी दी।
The furore over #nepotism triggered by #SushantSinghRajput's death has taken a heavy toll on the #Instagram followings of #KaranJohar, #AliaBhatt and #SonamKapoor.https://t.co/O26eL4HphP
— News18 Movies (@News18Movies) June 23, 2020
सोनम ने लिखा था- दोस्तों मैं आमतौर पर नफरत और नेगेटिविटी से घबराकर भागती नहीं हूं। क्योंकि मुझे ऐसे लोगों को देखकर दया आती है, जिनके दिल में बहुत ज्यादा नफरत भरी हुई है। यह मुझसे ज्यादा उनके लिये नुकसानदायक है। लेकिन यह मेरे परिवार और दोस्तों को ट्रिगर कर रही है। मैं जानती हूं कि वे पेड हैं और एक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल, सीमा पर जान गंवाने वालों और लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे लोगों के लिये बोलने का समय है। इसलिये मैं अपने कमेंट्स को बंद कर रही हूं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत ने सीधे करन जौहर को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया और उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उनके बाद शेखर कपूर, अनुभव कश्यप, अभय देओल, कोएना मित्रा, रवीना टंडन जैसे सेलेब ने सामने आकर खेमेबाजी पर बात की। सोशल मीडिया की एक बड़ी फौज का भी इन्हें भरपूर समर्थन मिला।
Must watch @KanganaTeam
pic.twitter.com/N6oo7jMAmm— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 15, 2020
करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, सलमान और साजिद नाडियाडवाला जैसे लोगों को नेपोटिज्म और खेमेबाजी के लिये जिम्मेदार बताया गया और स्टारकिड्स को भी निशाने पर लिया जाने लगा।
मामला बढ़ते देख करन जौहर ने ट्विटर पर 8 लोगों (अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, नरेंद्र मोदी और 4 ऑफिस मेंबर्स) को छोड़कर सभो को अनफॉलो कर दिया। फिर ट्विटर डिलीट करने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत सलमान खान के कैम्प से जुड़ी सोनाक्षी सिन्हा ने की।
Please don't miss. Watch Kangana Ranaut Again Biggest Expose to Bollywood. Only one Real Jhansi ki Rani in Bollywood.
Maximum RT and Expose Bollywood.#CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/6hxaZ45WvW
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) June 19, 2020
सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान कैम्प के ही आयुष शर्मा, साकिब सलीम और जहीर इकबाल ने भी अपना ट्विटर अकांउट डी-एक्टिवेट कर दिया। वहीं, इसी कैम्प से जुड़े प्रोड्यूसर मुदस्सर अजीज ने इंस्टाग्राम को भी गुडबाय बोल दिया है। सभी ने ट्विटर को नफरत वाली जगह बताया है।