New Delhi : देश में Corona virus का आपदा निजामुद्दीन मरकज़ में हुए तबलीगी जमात कार्यक्रम की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बुधवार सुबह चार बजे मरकज़ को खाली कराया गया और 2460 से लोगों को बाहर निकाला गया। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए विदेशी लोगों के साथ ये लोग यहां ठहरे हुए थे। इन लोगों को अस्पताल और क्वारैंटाइन केंद्रों में रखा गया है। इस बीच BJP) नेता Kapil Mishra ने तबलीगी जमात के लोगों पर जानबूझकर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा- तबलीगी जमात के लोगों ने अब क्वारैंटाइन केंद्रों के कर्मचारी और डॉक्टरों पर थूकना शुरू कर दिया है। स्पष्ट है, इनका इरादा ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच कोरोना फैलाना और उन्हें मारना है। ये आतं की हैं और इनका उनके जैसा इलाज ही करना पड़ेगा।
दरअसल BJP नेता कल तुगलकाबाद के क्वारैंटाइन के संदर्भ में बोल रहे हैं जहां तबलीगी जमात के लोग डाक्टरों के साथ बदतमीजी पर उतर आये। वहां के कर्मचारियों के साथ साथ डाक्टरों पर भी थूकना शुरू कर दिया।
Nizamuddin Markaz से जुड़े लोगों में से 400 से अधिक Coronavirus से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु के हैं, जहां 190 लोग COVID-19 पॉजिटिव मिले हैं। मरकज से जुड़ा आंकड़ा 400 तक पहुंच गया है। तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा 70 लोग आंध्रप्रदेश के है, वहीं, दिल्ली के 24, तेलंगाना के 10, अंडमान के 10, असम के पांच, पुड्डुचेरी के दो और कश्मीर से एक मामला सामने आया है।
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है। 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरी बैठक है। इस दौरान, पीएम मोदी राज्य की तैयारियों का जायजा लेंगे।