New Delhi : बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर पिछले महीने कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव आनेवाली पहली बॉलीवुड सेलेब थीं। वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। उनके लखनऊ के घर से लापता होने की खबरें आने लगी थीं, लेकिन ‘बेबी डॉल’ गायिका ने अपने नए पोस्ट में उन सभी रिपोर्टों को गलत बताते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह लखनऊ में ही हैं।
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बयान जारी किया है, इसमें उन्होंने कहा कि वह इस समय अपने लखनऊ घर में हैं और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि कनिका ने यह भी खुलासा किया कि यूके, मुंबई या लखनऊ में जो भी कोई उनसे मिला था। उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे और सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।
कनिका ने पोस्ट को ‘स्टे होम स्टे सेफ’ कैप्शन दिया है। पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद कनिका ने लखनऊ के अस्पताल में कई दिन बिताए थे और अंत में उनका टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। डिस्चार्ज होने के बाद भी उन्हें अगले 14 दिनों के लिए घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया था।
कनिका ही नहीं बल्कि बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी और उनकी बेटियों को भी COVID-19 का पता चला था लेकिन वे भी ठीक हो गईं और घर लौट आईं है और वर्तमान में आइसोलेशन हैं। इस बीच इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही बरतने के चलते एफआईआर दर्ज की गई हैं और जल्द ही उनके घर से बाहर निकलने के बाद पूछताछ की जाएगी। कनिका कपूर भारत आने के बाद कई पार्टियों में गई थीं। इसके चलते कई लोगों में कोरोना फैलने की आशंका थीं।