New Delhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। लेकिन दान की रकम का खुलासा नहीं किया है। साफ है हर दिन अपने कपड़ों और रहन सहन का दिखावा करनेवाली कटरीना ने इतनी कम रकम दान की है कि उसे खुद भी बताने में शर्म आ रही है। चूंकि ज्यादातर सेलेब्रिटी दान कर रहे हैं और साथियों से भी दान की अपील कर रहे हैं सो नैतिक दबाव में कटरीना ने दान तो कर दिया लेकिन दान की रकम बताने में शर्मा गईं।
कटरीना ने इसका खुलासा इंस्टाग्राम पर किया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा है – मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रही हूं। इस महामारी ने दुनिया में कष्ट और पीड़ा पैदा की है जिसे देखकर दुख हो रहा है। वैसे कटरीना कह सकती हैं कि यह गुप्त दान है लेकिन इसमें थोड़ी भी सच्चाई इसलिये नहीं है क्योंकि वो शो-बिजनेस में है और उनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट दिखावे से भरे पड़े हैं।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर फंड में 1 करोड़ का दान किया है। वहीं भूमि पेडनेकर ने भी 30 लाख रुपये पीएम केयर के अकाउंट में दान किये हैं। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका ऐलान करते हुए लिखा – हमें अब पहले से कहीं अधिक एक दूसरे की आवश्यकता है। चलो हमारा समर्थन दिखाते हैं। एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़ा होने का समय आ गया है। मैं जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने कमाया है, वह केवल भारत के लोगों की वजह से है और हमारे लिए मैं 1 करोड़ रुपये पीएम-केयर में दे रहा हूं। मैं अपने सभी साथियों से भी यथासंभव मदद करने की अपील करता हूं।
इस बीच, अनुष्का शर्मा, कपिल शर्मा, वरुण धवन, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, गुरु रंधावा और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने राहत कोष में दान किया है। जहां अक्षय ने 25 करोड़ रुपये का दान दिया, वहीं अनुष्का ने उनके योगदान का विवरण नहीं दिया।
अक्षय कुमार ने PM Modi के अपील के बाद कोरोना के जारी संक्रमण में सहयोग के उद्देश्य से 25 करोड़ रुपये का दान किया। अक्षय कुमार ने कहा कि यह ऐसा वक्त है जहां हर एक व्यक्ति की जिंदगी महत्वपूर्ण है। हम सबको मिलकर लड़ना है और इस महामारी को हराना है। मुझे खुशी हो रही है कि इस माहामारी से निबटने में मैं भी अपना योगदान कर पा रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ डोनेट किये हैं।
PM Narendra Modi ने अक्षय कुमार को दान करने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा – यह महान भाव है। PM Modi ने पीएम केयर में दान देनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। Paytm ने ही 500 करोड़ का दान किया।
इससे पहले म्यूजिक कंपनी T-Series ने कोरोना वायरस से जारी जंग में 12 करोड़ रुपये का दान किया है। PMcare में 11 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री कोष में 1 करोड़ का दान दिया है। म्यूजिक कंपनी T-Series के मालिक भूषण कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भूषण कुमार ने ट्वीट किया – आज, हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान करते हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।
इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ की राशि दी है। भूषण कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- जरूरत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में टी सीरीज एक करोड़ दान करता है। उम्मीद है हम इस मुश्किल वक्त से जल्द निकल जाएंगे। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।