New Delhi : कोरोना आपदा में एक परेशान करनेवाली खबर आई है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने 13 पर्सेंट इम्प्लाई को नौकरी से बाहर करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने शेष कर्मचारियों की सैलरी में 50 पर्सेंट तक कटौती करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण डिमांड में कमी आने से जोमैटो को यह फैसला लेना पड़ा है।
We remain committed to our mission of better food for more people, and are determined to continue building Zomato with renewed love and passion for our world and our community.
[3/3]
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 15, 2020
जोमैटो ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी अपने 13 पर्सेंट कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करेगी। कर्मचारियों के वेतन में अगले छह महीने तक 50 पर्सेंट तक की कटौती की जायेगी। वेतन में यह कटौती जून महीने से होगी। कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 50 पर्सेंट की कटौती की जायेगी।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों से कहा – हम ऐसा पाते हैं कि हमारे सभी कर्मचारियों के लिये भविष्य में पर्याप्त काम नहीं रहेगा। गोयल ने कहा कि कंपनी को आने वाले खराब समय के लिये खुद को तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके व्यवसाय में बड़े अभूतपूर्व बदलाव आये हैं और इनमें से कई बदलावों के स्थायी रहने की उम्मीद है।