जिया हो बिहार के लाला, जिया तू हजार साला : मनोज का नाम ही बेहतरीन एक्टिंग की निशानी

New Delhi : बिहार के नरकटियागंज में जन्मे बॉलीवुड एक्टर Manoj Bajpai ने अपनी स्कूली पढ़ाई बेतिया जिले की राजा हाईस्कूल से की थी। इसके बाद वह सत्यवती कॉलेज गये फिर स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज आ गये। 4 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से खारिज कर दिये जाने के बाद उन्होंने बैरी ड्रामा स्कूल से बैरी जॉन के साथ थियेटर किया। 25 साल के अपने फिल्मी करियर में मनोज ने हर एक किरदार को बखूबी से निभाया है।

‘सत्या’, ‘शूल’, ‘स्पेशल 26’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजनीति’, ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है।

वह किरदार को ज्यादा से ज्यादा जीवंत बनाने के लिए उसे असल जिंदगी में जीने की कोशिश करते हैं। ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘स्पेशल 26’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजनीति’, ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है। आज बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी का जन्मदिन है। मनोज बाजपेयी उन कालाकारों में से हैं जो छोटी सी जगह से उठकर आए और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई। मनोज ने अपने स्ट्रगलिग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे। उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम माना जाता है।


इसके बाद मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की। नेहा का असली नाम शबाना रजा है। नेहा ने फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी। इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं। फिल्म ‘करीब’ के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रख था। इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं। मनोज और नेहा ने फिल्म ‘करीब’ के रिलीज होने के बाद ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी। लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *