New Delhi: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मुकाबले में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और सार्थक रंजन की शानदार पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में दिल्ली के आठ अंक हो गए हैं और बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई है।
जम्मू-कश्मीर द्वारा दिए गए मामुली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 2 विकेट खोकर 51 गेंद शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया। ऋषभ ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है वहीं, बाहुबली सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए।
गौरतलब है कि सार्थक रंजन को दिल्ली की टीम में चुनने पर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि उन्होंने इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला था। सार्थक रंजन की इस धमाकेदार पारी ने उनके आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और स्कोरबोर्ड में बिना कोई रन बनाए जम्मू के दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए।
जम्मू कश्मीर की ओर सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया जिसमें कप्तान परवेज रसूल ने सबसे अधिक 37 रन, प्रणव गुप्ता 22 रन और वसीम रजा ने 11 रनों का योगदान दिया। जम्मू कश्मीर की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 100 रनों पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से सबसे अधिक पवन नेगी 3 विकेट झटके जबकि कप्तान प्रदीप सांगवान को 2 विकेट, नवदीप सैनी को 2 विकेट और कुलवंत खजरौलिया को एक विकेट मिला।