New Delhi : फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सफाई कर्मचारी के किरदार को अमर कर देने वाले सुरेंद्र को आज वास्तविक जीवन में जादू की झप्पी की दरकार है। फिल्म में संजय दत्त ने उन्हें जादू की झप्पी दी थी और उनको राहत मिली थी। लेकिन रियेलिटी में सुरेंद्र के पास काफी समय से काम नहीं था। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सुरेंद्र ने कहा- उनके साथ-साथ कई जूनियर आर्टिस्ट की पेमेंट रुकी हुई है। सबके घर में फांकाकशी है। सब परेशान है। लेकिन मदद करनेवाला कोई नहीं।
Howwwwwwwww can someone be so good?? How??❣️🙏 https://t.co/qDP28uax9M
— sonu sood (@SonuSood) June 13, 2020
कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा जिससे कई मजदूर अपने घर से दूर फंस गये। वो भी बिना कामकाज के। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिये सोनू सूद आगे आये। उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। इतना ही नहीं, दूसरे शहरों में भी जो लोग फंसे थे उन्हें भी बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिये घर पहुंचाया है।
हाल ही में खबर आई कि सोनू की फिल्म ‘आर राजकुमार’ में उनके साथ काम कर चुके एक्टर सुरेंद्र राजन एक शूटिंग के सिलसिले में मुंबई आये थे, लेकिन वायरस के चलते सभी शूटिंग कैंसल हो गई और वह 3 महीने से मुंबई में फंसे हैं। सोनू को इस बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने सुरेंद्र को फोन लगाकर उनकी सारी डिटेल मांगी। उन्होंने सुरेंद्र से कहा कि वह उन्हें 17-18 जून तक उनके घर सतना भेज देंगे।
आप की लिखाईं.. आप की कविता , दोनो का कोई जवाब नहीं। आभार 🙏 https://t.co/iTtZZRQFXw
— sonu sood (@SonuSood) June 13, 2020
सुरेंद्र ने इस बारे में कहा- सोनू सूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जब तक किसी के अंदर से लोगों की मदद करने की जबरदस्त इच्छाशक्ति नहीं होगी तब तक वह ये सब नहीं कर सकता। सोनू सूद जैसे लोग दुनिया में कम होते हैं।