New Delhi : बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग का अपना अलग ही महत्व है। कई ऐसे निर्माता और निर्देशक हैं जो आइटम सांग को बेहद अहम मानते हैं तो कुछ लोग आइटम सांग को बेहद तवज्जो नहीं देते। लेकिन आप देखेंगे और पायेंगे कि कई फिल्में आजकल ऐसी भी आ रही हैं जो फिल्म के सबसे लास्ट में आइटम सांग डाल देते हैं। कुछ में ये सांग फिल्म के एक्टर्स पर ही फिल्माये जाते हैं तो कुछ फिल्मों में इस एक आइटम सांग के लिये बड़ी स्टार्स को लिया जाता है। बड़ी बजट की फिल्मों में यह आम बात है। इन सांग्स के लिये स्टार्स करोड़ों की फीस लेती हैं।
blessing your TL phirse 😍🔥#KatrinaKaif pic.twitter.com/dmEfbrSWN0
— 𝙧𝙞𝙮𝙖𝙖 (@whorekiddan) May 3, 2020
कैटरीना कैफ : कैटरीना कैफ ने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग दिये हैं और वह एक आइटम सॉन्ग के लिए लगभग लगभग 3.5 करोड़ लेती हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में चिकनी चमेली गाने पर एक आइटम सांग किया था जो बहुत बड़ी हिट थी।
दीपिका पादुकोण : दीपिका पादुकोण ने भी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किये हैं। खबरों की मानें तो वह आइटम सॉन्ग के लिए 7-8 करोड़ रुपए तक लेती हैं। आइटम सांग के मामले में सबसे महंगी स्टार्स में से एक हैं दीपिका। दम मारो दम फिल्म का बम-बम गाने और उस पर दीपिका के डांस को कौन भूल सकता है।
हिंदी फिल्मों में तो एक ऐसा भी दौर आया जब फिल्मों की कहानी कमजोर और आइटम नंबर दमदार हुआ करते थे। फिल्म से ज्यादा तारीफ आइटम सॉन्ग की हुआ करती थी। इन सॉन्ग्स में सेंशनल तड़का लगाने का काम करती थीं आइटम डांसर। बॉलीवुड में आइटम नंबर का चलन काफी पुराना है, फिल्म के एक गाने में डांस करने वाली डांसर्स, पूरी फिल्म में काम करने वाली किसी एक्ट्रस से कम फीस नहीं लेती हैं।
मलाइका अरोड़ा : मुन्नी को बदनाम करने वाली मलाइका एक फिल्म के एक गाने के लिए 1 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। इनके करियर में कई शानदार डांस आइटम, हार में नगीने की तरह जड़े हुये हैं।
Are you ready for Kareena Kapoor's latest item song #MeraNaamMary? Watch this space! pic.twitter.com/5AVK06FGGv
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaOnline) July 8, 2015
मल्लिका शेरावत : वैसे तो मल्लिका इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन वो भी रजिया को गुंडों को फंसा कर लोगों के दिल में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। मल्लिका एक आइटम नंबर के एवज में एक करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
सनी लियोनी : सनी को बॉलीवुड का आइटम क्वीन कहा जाता है। बेबी डॉल वाला गाना तो याद होगा ही आपको, एक डांस के लिए सनी लियोनी की फीस है 3 करोड़ रुपये।
करीना कपूर खान : खबरों में बने रहना करीना कपूर को बखूबी आता है। फिल्मों में लगातार सक्रिय नहीं रहती हैं लेकिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। जाहिर सी बात है कि आइटम डांस की फीस भी कम नहीं होगी। एक वेबसाइट के मुताबिक करीना एक आइटम डांस के लिए 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।
Los Angeles 24.06.2018 #DabanggTour #DabanggReloaded Next stop DALLAS!! Are you ready?? 💗💗 pic.twitter.com/a3AD1aQkZx
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) June 28, 2018
जैकलीन फर्नांडिज : अपनी मनमोहक मुस्कान से दिल चुरा लेने वाली जैकलीन बॉलीवुड की शानदार डांसर्स में से एक मानी जाती है। वो भी एक आइटम नंबर के लिए 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। वैसे जैकलीन फर्नांडिस ने बागी 2 में आइटम सॉन्ग परफॉर्म किया था जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपए लिये थे।
प्रियंका चोपड़ा : फिल्म रामलीला में आइटम सॉन्ग परफॉर्म किया था जिसके लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपए की फीस ली थी।