New Delhi : लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को कहा – भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जवान अतीत की तरह देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार हैं।
We are dedicated to the nation and the security at our borders. The morale of our Army, Air Force and ITBP is very high. We are ready to dedicate our lives to the nation: SS Deswal, DG, Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/OcXYCniTUy
— ANI (@ANI) July 5, 2020
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुखिया ने कहा कि लद्दाख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे और निमू में उनके संबोधन से सीमा पर सभी बलों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश का संपूर्ण नेतृत्व, नेता, बल और जवान सभी देश के लिए समर्पित हैं।
देसवाल ने कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए 10 हजार बिस्तरों वाले स्वास्थ्य सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से कहा कि वे सीमा की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं और सभी सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा है। चाहे वह थलसेना हो, वायुसेना हो या फिर आईटीबीपी।
देसवाल ने कहा कि सशस्त्र बल के जवानों ने अतीत में भी अपने कर्तव्य के पालन के लिए जीवन का बलिदान दिया है और वे भविष्य में भी देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने को तैयार हैं।
.@LtGovDelhi Anil Baijal, ITBP DG SS Deswal visits 10K bedded Sardar Patel Covid Care Centre, Radha Soami Beas, Chhatarpur, New Delhi.
▪️ The facility is now open and #covid patients are expected to be admitted at centre from today onwards.
Video: ITBP pic.twitter.com/Jh39ewGi3E
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 5, 2020
उन्होंने स्वास्थ्य सेवा केंद्र के बारे में कहा कि बल के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का दल बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार करने में सक्षम है, क्योंकि उसके पास कोरोना वारयरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के छावला इलाके में आईटीबीपी के बनाए देश के पहले पृथक-वास केंद्र के संचालन और ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रेफरल अस्पताल में संक्रमित पुलिसकर्मियों के उपचार का अनुभव है।