होली में वैष्णोदेवी जाना हुआ आसान, आप भी जाइये और आनंद लीजिये

New Delhi : होली के अवसर पर श्री वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Railway स्पैशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे यात्रियोंको होली में आनेजाने के लिए आनंद विहार, वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन, चण्डीगढ़, नंगल डैम, बठिंडा और कटरा के लिए होलीस्पैशल ट्रेनें चलाएगा।

सभी ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेनों में थर्ड .सी., स्लीपर और जनरल प्रशिक्षक लगाए गए हैं। 6 ट्रेनें होली से पहले शुरू हो जाएंगी।इसमें दो ट्रेनें जालंधर कैंट से होकर गुजरेंगी। वैष्णो देवी से कटरा से वाराणसी होली स्पैशल (04612) 1 मार्च से 8 मार्च तक चलाईजाएगी। यह ट्रेन रविवार को ही चलेगी और कटरा से रात 11.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.37 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, यहां से 5 मिनट का ठहराव होगा। वहीं अगले दिन सुबह 3.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

जय माँ वैष्णोदेवी

वापसी में वैष्णो देवी स्पैशल ट्रेन (04611) मंगलवार को 3 मार्च से 10 मार्च तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन तीन मार्च को सुबह 6 बजेवाराणसी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे जालंधर कैंट और 9.05 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं 3 और 4 मार्च को जम्मू सेलखनऊ और वाराणसी जाने के लिए दो स्पैशल ट्रेनें चलेंगी। जम्मूकोलकाता स्पैशल ट्रेन (04652) 3 मार्च को रवाना होगी और जालंधरकैंट दूसरी स्पैशल ट्रेन 4 मार्च जम्मू से रवाना की जाएगी। दोनों ट्रेनों के चलने का समय अभी तक रेलवे द्वारा अपडेट नहीं किया गया।

डुप्लीकेट शालीमार हफ्ते में 2 बार चलाई जाएगी

गाजियाबाद जाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा आनंद विहार टर्मिनल (04401, 02) डुप्लीकेट शालीमार ट्रेन हफ्ते में दो बार चलाईजाएगी। 04401 आनंद विहार ट्रेन दो मार्च को दिल्ली से रात 11 बजे चलेगी और जालंधर कैंट स्टेशन पर सुबह 6.15 मिनट पर पहुंचेगी।ट्रेन 12 मार्च तक सोमवार और गुरूवार को ही चलेगी। श्री वैष्णो देवी से आनंद विहार तक (04402) ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को 3 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighty two − = seventy three