New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति करने के निर्णय के लिए धन्यवाद कहा है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस के इलाज में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि कल अमरेकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को शुक्रिया कहा था और अपने ट्वीट में भारत-अमेरिका दोस्ती के बारे में भी जिक्र किया था।
कोरोना वायरस महामारी के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया की दवाई के निर्यात को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी। इसे लेकर अमेरिका समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपंर्क साधा था। भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात शुरू करने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा था। अब इस कड़ी में पीएम के दोस्त और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी जुड़ गया है।
गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लीन उपलब्ध कराने पर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘प्रिय दोस्त’ बताते हुए इजराइल को दवा निर्यात करने पर आभार व्यक्त किया। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।’ नेतन्याहू से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने भी पीएम मोदी को थैंक्यू बोला था।
भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर खुशी जताते हुए ट्रंप ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने मोदी की सराहना करते हुए उन्हें महान नेता बताया। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि वह ब्राजील के लोगों की समय पर की गई इस मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं। बता दें कि भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का बड़ा निर्यातक है।