New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की एक गली में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। 14 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये इस इलाके से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद सरकार के होश उड़ गये हैं। इस ब्लॉक की उस गली को सील कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शहादरा इलाके में 1 ही गली में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन सात लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई भी शामिल है। इससे पहले जामा मस्जिद की एक गली में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी। इस तरह के केस आने से ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत है क्योंकि दिल्ली में गुच्छे में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।
जहांगीरपुरी इलाके के H-ब्लॉक की एक ही गली में ये 46 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। 46 पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है। H ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को सील कर दिया गया था। पॉजिटिव पाये गये इन 46 लोगों को नरेला के क्वारनटाइन सेंटर ले जाया गया है। इन इलाकों में 6 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। जहांगीरपुरी में यह तीसरा बड़ा मामला पाया गया है। अब इस इलाके में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 77 से ज्यादा हो गये हैं।
इधर देशभर में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 78 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है। ऐसे जिलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, जो राहत की खबर है। राहत की खबर ये है कि 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं, बुधवार को ही 388 मरीज ठीक हुये हैं। वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 21,393 हो गई है। वहीं, पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सीके मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च को हमने पूरे देश में 14,915 टेस्ट किए थे, 22 अप्रैल को हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं।
ये 30 दिनों में 33 गुना हैं। पर हमें ये पता है कि ये काफी नहीं है और हमें लगातार आगे बढ़ना है और देश में टेस्टिंग को बढ़ाना है। इधर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खोली जा सकेंगी।