New Delhi : वर्सेटाइल एक्टर Irfaan Khan ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी। तबियत ठीक होने के बाद इरफान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम जरूर की लेकिन वे परफेक्ट कंडीशन में नहीं थे। इस फिल्म के रिलीज के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बीमारी से चल रही अपनी जंग को लेकर बात की थी। इरफान ने कहा था – मेरे लिए ये जो दौर था वो रोलर कोस्टर राइड जैसा था। हम थोड़ा रोये, लेकिन बहुत हंसे भी। मुझे बहुत बेचैनी होती थी, लेकिन मैंने उसे बाद में कंट्रोल कर लिया था। अब इरफान खान के निधन के बाद परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने इरफान के उस बयान का जिक्र किया जो उन्होंने साल 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। इरफान खान के परिवार वालों की तरफ से जारी बयान में कहा गया- ‘मुझे भरोसा है कि मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है- ये इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। मैं कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंख हूं। स्क्रीन पर उसके यादगार कार्यों के साथ मूक भावों का एक अभिनेता। ये दुखद है कि इस दिन, हमें उनके निधन की खबर को आगे लाना है। इरफान एक मजबूत आत्मा थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उनके करीब आया, उसे हमेशा प्रेरित किया।
उन्होंने कहा था – हालांकि इस बीच जो सबसे अच्छी बात हुई वो ये कि मैं अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय रहा। मैंने उन्हें बढ़ता देखा। अपनी पत्नी सुतापा को लेकर तो मैं क्या ही कहूं। वह 24 घंटे मेरे साथ रहती हैं। हमेशा मेरा ध्यान रखतीं। अगर मुझे जीने का मौका मिला तो मैं उसके लिए जीना चाहूंगा। मैं अगर अभी तक हूं तो उसकी बड़ी वजह मेरी पत्नी है।
उन्होंने अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन पर न आ पाने पर कहा था – हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर, ये फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है। सच…यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है। लेकिन, मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तिला कर दी जाएगी।
और आज आइरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा – मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति…ओम शांति। इरफान खान को सलाम।