New Delhi : ट्विटर की तरह चीन में प्रचलित सोशल मीडिया एकाउंट वीबो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रोफाइल बुधवार को पूरी तरह से ब्लैंक हो गया और उनके इस हैंडल से फोटो, पोस्ट्स और कमेंट्स हटा दी गई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वीबो पर प्रधानमंत्री मोदी से संबंधित सभी सूचनाएं हटाने का यह वाकया उस घटना के करीब 10 दिन बाद आया है जब इससे पहले पोपुलर सोशल मीडिया एप वीचैट से पीएम मोदी समेत कम से कम तीन भारतीय अधिकारियों को बयानों को भारतीय दूतवास के ऑफिशियल एकाउंट से डिलीट किया गया था।
PM @narendramodi’s Weibo account goes blank in China, profile photo, posts taken down
(reports @spatranobis)https://t.co/Cq1HI3xvhd pic.twitter.com/7d78vCPtUV
— Hindustan Times (@htTweets) July 1, 2020
हालांकि, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि कब पीएम मोदी के वीबो अकाउंट से ये सब हटाया गया, लेकिन बुधवार को उनका बेज ब्लैंक था। ये ऐसे वक्त पर हुआ है जब भारत ने सोमवार को सुरक्षा और डेटा को लेकर 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया है। बुधवार को पीएम मोदी वीबो एकाउंट से उनकी प्रोफाइल फोटो समेत सभी जानकारियां हटा दी गई हैं। पीएम मोदी का वीबो एकाउंट साल 2015 में बतौर प्रधानमंत्री उनके पहले चीन दौरे के वक्त बनाया गया था।
उसके बाद से एकाउंट से 2 लाख 44 हजार फॉलोअर्स हो चुके थे, जिनमें ज्यादातर चीन के लोग थे। साल 2015 से पीएम मोदी 15 जून को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते आ रहे थे, इस साल को छोड़कर। उन्होंने भारत-चीन संबंध खासकर शी के साथ उनकी बैठकों के बाद के संदेशों को इस पर देते रहे हैं। पीएम मोदी के वीबो एकाउंट पर पोस्ट्स चीनी भाषा में होती थी।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की है। पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुई सैन्य हिंसा और दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच वीबो एकाउंट से पीएम मोदी और चीनी सोशल मीडिया से भारत सरकार के पोस्ट्स हटाए गए हैं।