New Delhi : पहले से ही ख़स्ताहाल चल रहे एविएशन सेक्टर की हालत Corona Virus की वजह से और खस्ता हाल हो गई है।Vistara और Indigo एयरलाइन्स जमीन पर आ गई हैं। हालत इतनी खराब है कि Indigo अपनी उड़ानें बंद करने पर विचार कर रही हैऔर कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। Indigo के सीईओ रोनोज़य दत्ता ने सभी कर्मियों कीसैलरी में 5 से 25% कटौती की घोषणा की है। वह खुद भी 25% कम सैलरी लेंगे।
दत्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण एयरलाइन्स की आमदनी को बड़ी चोट पहुंची है। कमी इतनी है कि उसके अस्तित्व को खतराहै। आज सुबह इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख अशीम मित्रा ने भी पायलटों को भेजे एक ईमेल में एविएशन इंडस्ट्री की खराबहालत बयान की थी।
उन्होंने लिखा था कि विमानन क्षेत्र में आर्थिक माहौल काफी बिगड़ गया है और अगले कुछ दिनों तथा हफ्तों में सख्त कदम उठानाआवश्यक हो गया है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में देशों के आंशिक या पूरी तरह से सीमाएं सील करने केकारण विमानन क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि विश्वभर में ज्यादातर विमानन कंपनियों ने अपने विमान संचालन में जबर्दस्ततरीके से कटौती कर दी है।
मित्रा ने ईमेल में कहा, ‘आर्थिक माहौल काफी बिगड़ गया है और कोई भी विमानन कंपनी इस गिरावट से बची नहीं है।’ पिछले वित्त वर्षमें इंडिगो ने सैलरी पर 3210 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो कंपनी के कुल खर्च का 11% है।