New Delhi : Line Of Control पर बर्फ पिघलने के बाद से आ’तं’कियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही PAKISTAN ARMY को भारतीय जवानों ने ग़ज़ब अंदाज में जवाब दिया है। कुपवाड़ा में आ’तं’की घुसपैठ की कोशिश करा रहे पाकिस्तान केखिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए INDIAN ARMY ने ऐंटी टैं’क मिसा’इल जवाब के जरिए उसकी 4 फॉरवर्ड पोस्ट त’बाह कर दी है।इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिकों के हता’हत होने की खबर है। भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुएइसका एक VIDEO भी जारी किया गया है।
#WATCH Indian Army Sources: Army troops recently used anti-tank guided missiles & artillery shells to target Pakistan Army positions opposite the Kupwara sector. This was in response to frequent ceasefire violations by Pakistan to push infiltrators into Indian territory in J&K. pic.twitter.com/oHuglG0iQL
— ANI (@ANI) March 5, 2020
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ दिनों से लगातार नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी करते हुए सीजफा’यर का उल्लंघन कियाजा रहा था। मिलिट्री इंटेलिजेंस को हाल ही में इस बात के इनपुट्स मिले थे कि पाकिस्तानी सेना नॉर्थ कश्मीर और केजी सेक्टर के कुछइलाकों में घुसपैठ की साजिश रच रही है। सेना के जवान लगातार एलओसी और सीमा से सटे इलाकों की निगरानी कर रहे थे। इसीदौरान कुपवाड़ा में पाकिस्तान रेंजर्स के लगातार एलओसी पर भारी गोला’बारी किए जाने के बाद भारतीय सेना ने ऐंटी टैं’क मिसा’इलका इस्तेमाल करते हुए जवाबी कार्रवाई की।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स और आर्मी के कई जवानों के हता’हत होने की सूचना मिली है। सेना की कार्रवाई मेंपाकिस्तान की 3-4 पोस्ट्स को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि भारतीय सेना ने अब तक सिर्फ इस कार्रवाई की जानकारी देते हुएइसका एक विडियो जारी किया है और दुश्मन को हुए नुकसान को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।