New Delhi : चीन फिर से अपनी औकात दिखाने लगा है। एलएसी पर हलचल हो रही है। सैनिकों के बीच दोतरफा हंगामा हो रहा है। इंडियन एयरफोर्स ने चीन को करारा जवाब देने के लिए लद्दाख में लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। हाल ही में भारतीय क्षेत्र के करीब चीनी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ान भरते दिखाई दिये थे और वो भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन कर सकते थे। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने नजदीकी बेस कैंप से उड़ान भरी थी। अभी चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है।
Chinese choppers spotted near Ladakh LAC prompt alert, IAF fighters rushed in
Read @ANI Story | https://t.co/zVoZ823EeH pic.twitter.com/0mEMrH6qrT
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2020
चीन ऐसे समय में सीमा पर भारत की मुश्किल बढ़ा रहा है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण से देश जूझ रहा है। हालांकि, भारतीय सेना किसी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर समय तैयार रहती है। पिछले हफ्ते ही चीन के सैनिक भारतीय सेना से उलझ गए थे। इसके बाद 150 से अधिक चीनी सेना के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। इसकी जानकारी सरकार द्वारा दी गई थी। हालांकि, यह पहला मौका नहीं, जब चीन की सेना ने भारतीय सेना के साथ एलएसी पर भिड़ने की कोशिश की हो। वैसे ऐसा काफी लंबे समय बाद हुआ है, जब भारत ने लड़ाकू विमानों को तैनात करके वायु क्षेत्रों का उल्लंघन करने के चीनी प्रयासों का जवाब दिया है।
बीते एक सप्ताह में भारत और चीन की सेनाओं का कई बार आमना-सामना आ गईं। माना जाता है कि चीनी के हाल में इस बदले तेवर का कारण पाकिस्तान का समर्थन करने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लग रहे आरोपों से दुनिया का ध्यान भटकाने की है। दरअसल, अमेरिका समेत ज्यादा देश इस महामारी के लिए चीन को दोषी ठहरा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर चीन समय रहते, दुनिया को कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी दे देता, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती।