Confrontation between India and Pakistan

भारत ने पाकिस्तानी दूतावास से कहा- 7 दिनों में 50% स्टाफ कम करो, ये भारत में जासूसी करते हैं

New Delhi : पाकिस्तानी दूतावास में जासूसी मामला सामने आने और इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार के बाद अब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को भारत अब कम करने जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान से मंगलवार 23 जून को कहा – नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी की कटौती करो।

मंगलवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान हाईकमीशन के अफसर को तलब किया। उन्हें आदेश दिया गया – पाकिस्तान हाईमीशन के स्टाफ में 50 फीसदी कटौती करो। भारत का आरोप है – पाकिस्तान हाईकमीशन के कर्मचारी जासूसी जैसे गलत कामों में रंगे हाथों पकड़े गये हैं। खास बात ये है कि भारत भी इस्लामाबाद स्थित अपने हाईकमीशन में 50 फीसदी कटौती करेगा। भारत ने पाकिस्तान के चार्ज डी अफेयर्स सैयद हैदर शाह को बताया – पाकिस्तानी हाईकमीशन के स्टाफ का बर्ताव वियना कन्वेंशन की शर्तों को पूरा नहीं करता।
न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है – पाकिस्तान हाईकमीशन के स्टाफ को आधा करने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय के अफसरों ने पाकिस्तान के चार्ज डी अफेयर्स को बताया कि पाकिस्तानी दूतावास के अफसर और कर्मचारी गैरकानूनी काम कर रहे हैं। अफसर को बताया गया कि 31 मई को दो कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

पाकिस्तान के अफसर से कहा गया है कि 7 दिन में हाईकमीशन का स्टाफ 50 फीसदी किया जाये। पाकिस्तान की तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। डिप्लोमैटिक लेवल पर दोनों देशों के बीच तनाव 31 मई की शाम शुरू हुआ। दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन के दो अफसर जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किये गये। पूछताछ में इन्होंने खुद को भारतीय बताने की कोशिश की। इनके पास से जासूसी से संबंधित जानकारी और दस्तावेज भी मिले। दोनों को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया। जवाब में पाकिस्तान ने दो भारतीय कर्मचारियों को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया। इन पर एक्सीडेंट का आरोप लगाया। दोनों को देश छोड़ने को कहा गया। अब भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *