New Delhi : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 733 हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र में 2739 नये मरीज मिले। अकेले मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार से ज्यादा हो गया। महामारी के मुश्किल हालात से निपटने के लिए उद्धव सरकार रेमडेसिवीर दवा की 10 हजार बॉटल खरीदेगी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना के इलाज में कुछ बेहतर नतीजे मिलेंगे।
बहरहाल कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब स्पेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। स्पेन में कुल मरीजों की संख्या दो लाख चालीस हजार से अधिक है। अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 19 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 19,01,416 संक्रमित हैं। इनमें से 4,91,706 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
Today morning #India's tally of #Corona cases overtook #Italy's , by evening we overtook #Spain. Now our country is the 5th worst hit by the #CoronaPandemic . Pray what did the #Lockdown achieve ? pic.twitter.com/MBxfEeCpuo
— Harish S #DestroyTheAadhaar #BanDigitalElections (@hash62) June 6, 2020
ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 6,50,504 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस तीसरे स्थान पर है। यहां कोरोना के 8,855 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,58,689 हो चुकी है। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 6 दिन में कोरोना की जांच के लिये 66 नई लैब खोली गईं। इनमें हर रोज 10 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो सकेगी। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 37 हजार 938 सैंपल की जांच की गई। देश में 45 लाख 24 हजार 317 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।
राजस्थान देश का पांचवां राज्य बन गया है, जहां कोरोना के मामले 10 हजार से ज्यादा हो गए। उत्तराखंड सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को राजधानी देहरादून में लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है। पंजाब सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 8 जून से धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे के बीच ही खुलेंगे। पूजा के समय लोगों की तादाद 20 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।