New Delhi : मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में एक प्रोड्यूसर ने एक टीवी अभिनेत्री पर जानलेवा धावा बोला। इसमें टीवी एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हो गई। एक्ट्रेस को कोकिलाबेन हॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपी प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और एक्ट्रेस के पीछे पागलों की तरह पड़ा था। एक्ट्रेस ने प्रेम प्रणय के उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया था। पीड़िता की पहचान मालवी मल्होत्रा के रूप में हुई है। चाकू से ताबड़तोड़ वार के बाद मालवी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Actor Malvi Malhotra faces knife attack in Mumbai by man for refusing relationship proposal, admitted to hospital: reporthttps://t.co/1FfRrxPeGW pic.twitter.com/cpKmHf0vJ3
— HT Entertainment (@htshowbiz) October 27, 2020
SHOCKING: This Tamil film's heroine stabbed 3 times for rejecting a marriage proposal! #MalviMalhotra
https://t.co/9emIF4iZOR— galattadotcom (@galattadotcom) October 27, 2020
Horrific! Producer stabs actress for rejecting marriage proposal.https://t.co/gWOfzA8dOn
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) October 27, 2020
टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को इलाज के लिये मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अंधेरी के वर्सोवा इलाके में हुई जब वह सोमवार रात एक कैफे से घर लौट रही थी। अभिनेत्री कथित तौर पर प्रोड्यूसर को अर्से से जानती थी। 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों एक दूसरे के संपर्क में आये थे। मल्होत्रा ने कथित तौर पर इस साल जनवरी में उस व्यक्ति से आखिरी मुलाकात की थी।
प्रोड्यूसर ने इस मुलाकात में टीवी एक्ट्रेस के सामने प्रेम प्रणय का निवेदन किया था। शादी का प्रस्ताव रखा था। जब एक्ट्रेस के समझाने के बाद भी प्रोड्यूसर नहीं माना तो मालवी ने आरोपी के साथ सभी प्रकार के संपर्कों पर विराम लगा दिया। ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट ने आरोपी की पहचान योगेश महिपाल सिंह के रूप में की है। उसने कथित तौर पर सोमवार को उसे रास्ते में रोक लिया और उससे सवाल किया कि उसने उससे बात करना क्यों बंद कर दिया है? इसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई। इस बहस के बाद उसने अभिनेत्री को पेट पर और दोनों हाथों से वार किया। बाद में वह मौके से फरार हो गया।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेन्द्र ठाकुर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है- हमने 307 सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है, और मामले की जांच कर रहे हैं।