New Delhi : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार सुबह लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमातियों पर टिप्पणी करने पर एक युवक की गो”ली दा”ग कर जा’न ले ली गई। करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में हुई इस वा”रदा”त में युवक चाय की दुकान पर चर्चा में अपनी बात रख रहा था।
पुलिस ने बताया – मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से घर से बाहर निकला था। वह एक चाय की दुकान पर था। तभी उसने तबलीगी जमातियों पर टिप्पणी कर दी। इसको लेकर गांव के ही मोहम्मद सोना से उसका वि’वा’द हो गया। दोनों के बीच मा”र’पी”ट भी हुई। इससे गु”स्सा”ए मोहम्मद सोना ने त”मं”चे से लोटन पर फा”य”र कर दिया। गो”ली लगने से लोटन निषाद की जा”न चली गई। फा”य”रिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मोहम्मद सोना को पकड़कर उसकी पि”टा”ई की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हि”रा”सत में लिया है। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा – लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियम विरूद्ध है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या रविवार दोपहर तक 234 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के कुल संक्रमितों में 94 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक जमात से जुड़े 1 हजार 302 लोगों की पहचान हुई है। इनमें से 1 हजार को क्वारैंटाइन किया गया है। रविवार को मेरठ में सात लोग जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी तबलीगी जमात से लौटे थे।